लखीसराय में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से क्षेत्र में तबाही मची है। उरेन चम्पा नगर, बसुआचक, मंझवे सहित दर्जनों गांव को कजरा बाजार और जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली मुख्य सड़क बह गई है। इससे इन गांवों का संपर्क पूरी तरह टूट गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, उरेन स्टेशन के पास नया अंडरपास निर्माणाधीन है। भारी बारिश के बाद अंडरपास में पानी भर गया। जल निकासी के लिए संवेदक ने JCB से मुख्य सड़क को काट दिया। इस अचानक कार्रवाई से आवाजाही पूरी तरह ठप हो गया है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को किया सूचित ग्रामीणों का आरोप है कि यह कदम बिना उचित योजना और वैकल्पिक व्यवस्था के उठाया गया। इससे अब गांवों में आवाजाही का संकट पैदा हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को सूचित किया। मौके पर पहुंचे JDU जिला अध्यक्ष मामले की गंभीरता को देखते हुए JDU जिला अध्यक्ष रामानंद मंडल मौके पर पहुंचे। उन्होंने हालात का जायजा लिया और बताया कि घटना की सूचना जिला पदाधिकारी को दे दी गई है। प्रशासन को तत्काल कार्रवाई के लिए अवगत करा दिया गया है। रामानंद मंडल ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सड़क मरम्मत का कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा। साथ ही, प्रशासन से वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करने की मांग की गई है। इससे आवश्यक सेवाएं बाधित नहीं होंगी। सड़क बह जाने से अलग-थलग पड़े दर्जनों गांव ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र कदम उठाने की अपील की है। उनका कहना है कि सड़क टूटने से मरीजों को अस्पताल ले जाना मुश्किल हो गया है। बच्चों का स्कूल जाना और रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना भी कठिन हो गया है। फिलहाल, दर्जनों गांव सड़क बह जाने से अलग-थलग पड़े हैं। वे राहत और सहायता की प्रतीक्षा कर रहे हैं। यह घटना बरसात के मौसम में बुनियादी ढांचे की मजबूती की आवश्यकता को उजागर करती है।