'लखपति दीदी अब बनेंगी करोड़पति':डीएम ने कहा- मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से जिंदगी में आएगा बदलाव

Sep 8, 2025 - 00:30
 0  0
'लखपति दीदी अब बनेंगी करोड़पति':डीएम ने कहा- मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से जिंदगी में आएगा बदलाव
दरभंगा में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की है। रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यस्तरीय कार्यक्रम में योजना का विधिवत उद्घाटन किया और 250 जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर सभी जिलों के लिए रवाना किया। इसी क्रम में दरभंगा के समाहरणालय स्थित अम्बेडकर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में योजना का सीधा प्रसारण दिखाया गया। जिले के सभी 69 संकुल संघों से जुड़ी 200 से अधिक जीविका दीदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रशासन की देखरेख में किया गया। जीविका दीदियों का कार्य उत्कृष्ट है कार्यक्रम में जिलाधिकारी कौशल कुमार, उप विकास आयुक्त स्वपनिल, सहायक संहर्ता के. परीक्षित, जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. ऋचा गर्गी, सभी प्रखंडों के बीपीएम व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा, “जीविका दीदियों का कार्य उत्कृष्ट है और मुख्यमंत्री स्वयं उनकी सराहना करते हैं। अब तक कई जीविका दीदियां ‘लखपति दीदी’ बनी हैं, लेकिन इस योजना के माध्यम से वे ‘करोड़पति दीदी’ बनने की ओर अग्रसर होंगी।” उन्होंने बताया कि योजना के तहत जीविका समूह से जुड़ी प्रत्येक महिला को 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद सीधे बैंक खाते में दी जाएगी। योजना में पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी और किसी भी स्तर पर अनियमितता या नाजायज वसूली की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जीविका दीदियां रहीं उत्साहित डीएम ने जीविका दीदियों से फीडबैक लेते हुए योजना की राशि का सही उपयोग कर आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया। कार्यक्रम में शामिल जीविका दीदियां बेहद उत्साहित नजर आईं। सलोनी देवी ने कहा, “अब हम अपने मनपसंद रोजगार की शुरुआत कर सकेंगे। पूंजी की कमी अब बाधा नहीं बनेगी। यह योजना हमारे सपनों को साकार करने का अवसर है।” जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. ऋचा गर्गी ने योजना की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने लाभ पाने के लिए आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया और सावधानियों के बारे में बताया। साथ ही स्पष्ट किया कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी और सभी पात्र महिलाओं को समान रूप से लाभ मिलेगा। डॉ. गर्गी ने दीदियों को प्रेरित करते हुए कहा कि योजना का सही उपयोग करके वे न केवल खुद को आर्थिक रूप से मजबूत बना सकती हैं, बल्कि परिवार और समाज में नेतृत्व की भूमिका भी निभा सकती हैं। 10 महिला संवाद जागरूकता रथ उपलब्ध संचार प्रबंधक राजा सागर ने बताया कि राज्य स्तर से 10 महिला संवाद जागरूकता रथ भी जिले को उपलब्ध कराए गए हैं। ये रथ लघु चलचित्र, लीफलेट और जनजागरूकता कार्यक्रमों के जरिए ग्रामीण महिलाओं को योजना की जानकारी देंगे। जिला प्रशासन ने आश्वस्त किया कि इस योजना से महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे और वे बेहतर जिंदगी जी सकेंगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News