राजस्व महाअभियान के तहत कुसौधी पंचायत में शिविर

Sep 7, 2025 - 04:30
 0  0
राजस्व महाअभियान के तहत कुसौधी पंचायत में शिविर
भास्कर न्यूज | मीरगंज शनिवार को राजस्व महा अभियान के तहत कुसौधी पंचायत भवन पर शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रैयतों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ की संख्या इतनी ज्यादा हो गई थी की वहां पर लगाए गए कर्मियों को बाहर पैड़ के नीचे बैठने को मजबूर होना पड़ा। हालांकि ज्रैयादातर रैयतों को खाली हाथ लौटते देखा गया क्योंकि उनके आवेदन त्रुटिपूर्ण थे। भीषण गर्मी और मौसम प्रतिकूल होने के बावजूद मौके पर महिला पुरुष काफी देर तक अपने बारी का इंतजार करते रहे और अपनी-अपनी समस्याओं के समाधान के। लिए इधर से उधर चक्कर काटते रहें। रेयतो का कहना ताकि उन्हें आधी अधूरी जानकारी दी गई है और और जमाबंदी पंजी भी सबको सही ढंग से नहीं बांटा गया है। काम न होने के कारण नाराज रैयत प्रशासन को कोसते हुए वापस लौट रहे थे ।भारी भीड़ के कारण ड्यूटी पर लगाए गए कर्मियों की सख्या को पर्याप्त रहने से शिविर का आयोजन के उम्मीद पर पानी फेर दिया। हथुआ सीओ राज नरायण राजा ने बताया कि महा राजस्व अभियान के तहत लगाया गया शिविर सफल रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News