वैशाली. बिहार चुनाव को लेकर नामांकन का दौर शुरू हो गया है. इसी क्रम में तेजस्वी यादव ने तीसरी बार राघोपुर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. तेजस्वी यादव ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष राजद उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती भी मौजूद थीं. बता दें कि हजारों समर्थकों के साथ तेजस्वी यादव पटना से नामांकन के लिए निकले. उनके साथ तेजस्वी, लालू यादव और राबड़ी देवी भी थीं. तेजस्वी अपने परिवार के साथ गांधी सेतु से जैसे ही काफिला सेतु के 1 नंबर पाया के पास पहुंचा, वैसे ही हजारों समर्थकों ने अपने नेता का जोरदार स्वागत किया. वहां से काफिले के साथ तेजस्वी यादव हाजीपुर अनुमंडल कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने आज राघोपुर से अपना नामांकन दाखिल किया. तय समय से लगभग दो घंटे देर से पहुंचे तेजस्वी यादव के साथ हजारों समर्थक समाहरणालय तक पहुंचे, लेकिन कड़ी सुरक्षा के कारण तेजस्वी यादव और उनके परिवार के साथ केवल पांच लोगों को अंदर जाने की अनुमति मिली, जबकि समर्थकों को बाहर ही रोक दिया गया. इस दौरान समर्थकों में खासा उत्साह भी देखा गया. आखिरकार तेजस्वी यादव ने अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा के समक्ष नामजदगी का पर्चा भरा. इतना ही नहीं, तेजस्वी के साथ हाजीपुर से राजद उम्मीदवार देव कुमार चौरसिया ने भी अपना नामांकन दाखिल किया.