मोहनिया में सिंबल वितरण में देरी, कैंडिडेट नाराज:BSP-RJD समर्थित उम्मीदवार बोले-घंटों इंतजार के बाद मिली अगली डेट

Oct 24, 2025 - 00:30
 0  0
मोहनिया में सिंबल वितरण में देरी, कैंडिडेट नाराज:BSP-RJD समर्थित उम्मीदवार बोले-घंटों इंतजार के बाद मिली अगली डेट
कैमूर के मोहनिया अनुमंडल कार्यालय में विधानसभा चुनाव के लिए सिंबल वितरण में देरी से प्रत्याशियों में नाराजगी है। मोहनिया और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों को सिंबल लेने के लिए दोपहर 3 बजे बुलाया गया था, लेकिन घंटों इंतजार के बाद उन्हें बिना सिंबल के वापस लौटना पड़ा। प्रशासन ने बताया कि सिंबल अगले दिन दिए जाएंगे। ऑफिस से बताया गया कि, सीरियल तैयार हो रहा BSP प्रत्याशी ओमप्रकाश दीवाना ने बताया कि वे मोहनिया विधानसभा से उम्मीदवार हैं। वे कुदरा प्रखंड में चुनावी जनसंपर्क अभियान में व्यस्त थे, तभी उन्हें अनुमंडल कार्यालय से 3 बजे सिंबल वितरण के लिए फोन आया। निर्देश मिलने पर वे तुरंत कार्यालय पहुंचे, लेकिन देर शाम तक इंतजार के बाद उन्हें बताया गया कि सिंबल का सीरियल तैयार नहीं है और अब यह अगले दिन मिलेगा। टाइम की बर्बादी दीवाना ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि, यदि सिंबल आज तैयार नहीं थे, तो प्रत्याशियों को बुलाने की कोई आवश्यकता नहीं थी। उन्होंने आरोप लगाया कि इस लापरवाही से प्रत्याशियों का कीमती समय बर्बाद हुआ और उनका जनसंपर्क कार्य भी प्रभावित हुआ। राजद समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी रवि पासवान ने भी इसी तरह की नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बताया कि उन्हें भी दोपहर 3 बजे सिंबल वितरण के लिए बुलाया गया था। डेढ़ घंटे से अधिक समय तक इंतजार करने के बाद उन्हें सूचित किया गया कि सिंबल अगले दिन दिए जाएंगे। पासवान ने अनुमंडल प्रशासन की इस लापरवाही को प्रत्याशियों का अपमान बताया और पूरे चुनावी प्रबंधन पर सवाल उठाए। दोनों प्रत्याशियों ने मांग की है कि प्रशासन भविष्य में ऐसी अनावश्यक परेशानियाँ पैदा न करे और सिंबल वितरण की प्रक्रिया समय पर तथा पारदर्शी तरीके से पूरी की जाए, ताकि उम्मीदवारों को बार-बार कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। इस घटना के बाद कई अन्य प्रत्याशियों ने भी असंतोष जताया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News