सिर-सीने में 6 गोली मारता था सिग्मा गैंग:दिल्ली एनकाउंटर में मारे गए रंजन पाठक के पास मिली AK-47; मर्डर के बाद चिपकाता था अपना बायोडाटा
दिल्ली के रोहिणी इलाके में बिहार एसटीएफ, दिल्ली पुलिस और सीतामढ़ी पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में बिहार के 4 कुख्यात बदमाशों का एनकाउंटर कर दिया। चारों बदमाश की पहचान सीतामढ़ी के कुख्यात रंजन पाठक, उसके गुर्गे अमन ठाकुर, विमलेश महतो और मनीष पाठक के रूप में हुई। रंजन पाठक और मनीष पाठक दोनों सगे चचेरा भाई है। चारों कुख्यात उत्तर बिहार में सिग्मा एंड कंपनी गिरोह चलाते थे। रंजन का गिरोह सिर और सीने में मारता था 6 गोली रंजन पाठक और उसका गिरोह अपने शिकार को गिनकर 6 गोली मारता था। 10 सेकेंड में सिर और सीने में गोलियों की बौछार कर हत्या करता था। कोई ऐसी वारदात नहीं जिसमें गोली मारी हो और वह बच गया हो। जिसकी हत्या करता था उसके ठिकाने, मकान या दुकान पर अपना बायोडाटा भी रंजन हत्या के बाद चिपका देता था। इसका मकसद था इलाके में दहशत फैलाना। रंगदारी उगाही करना। हत्या की प्लानिंग नेपाल के विराटनगर और जनकपुर में बनाता था। फिर वहां से आकर हत्या करने के बाद नेपाल, दिल्ली या दूसरे राज्य में भाग जाता था। खास बात यह है कि हरेक घटना के बाद उस मोबाइल नंबर और मोबाइल सेट को दोबारा यूज नहीं करता था। गिरोह की फंडिंग नेपाल के रास्ते होती थी। रंजन सोशल मीडिया पर अपने अपराधों का प्रचार कर युवाओं को प्रभावित करने की कोशिश करता था। ऑनलाइन एटीएम से कभी रकम नहीं निकालता था। वारदात के बाद बिहार से बाहर भाग जाता था। एनकाउंटर से जुड़ी 4 तस्वीरें देखिए AK -47, तीन पिस्टल बरामद पुलिस की टीम ने गुरुवार की सुबह रोहिणी इलाके में घेराबंदी कर इन सबों को गिरफ्तार करने की कोशिश की पर इन सबों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। करीब 10 राउंड फायरिंग के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और जवाबी गोलीबारी की। पुलिस की गोली से चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। चारों को रोहिणी स्थित डॉ. बीएसए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। इन चारों के पास से पुलिस ने एके-47 समेत कई आधुनिक हथियार, तीन पिस्टल, एक देसी कट्टा और एक फर्जी नंबर की कार बरामद की है। सीतामढ़ी के सुरसंड के रंजन पर 50 हजार का इनाम था। 25 हजार का इनामी विमलेश बाजपट्टी का रहने वाला है। 25 हजार का इनामी मनीष पाठक सुरसंड का और 25 हजार का इनामी अमन शिवहर का रहने वाला था। एनकाउंटर के दौरान 50 राउंड फायरिंग मुठभेड़ रात करीब 2.20 बजे दिल्ली के रोहिणी के बहादुर शाह मार्ग पर हुई। अपराधियों की तरफ से करीब 25-30 राउंड फायरिंग की गई, जबकि पुलिस ने 15-20 गोलियां चलाईं। संयुक्त टीम को सूचना मिली थी कि ये आरोपी पिछले कई दिनों से दिल्ली में छिपे हैं और बिहार चुनाव से पहले किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहे थे। बिहार चुनाव में दहशत फैलाने की साजिश गिरोह के मुखिया रंजन पाठक का एक ऑडियो क्लिप भी पुलिस के कब्जे में आया है, जिसमें वह बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जिले में अशांति फैलाने की साजिश रचते हुए सुना गया है। रोहिणी जिले की बेगमपुर थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। सिग्मा एंड कंपनी बिहार समेत कई राज्य में सक्रिय यह गिरोह सिग्मा एंड कंपनी नाम से सक्रिय था। इसके तार नेपाल से भी जुड़े थे। गैंग बिहार-नेपाल सीमा, झारखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में सक्रिय था। गिरोह रंगदारी, सुपारी किलिंग, हथियार तस्करी, अपहरण और फिरौती जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त था। बिहार में गैंग सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और मधुबनी में सक्रिय था। --------------- ये खबर भी पढ़ें दिल्ली में बिहार के 3 बदमाशों का एनकाउंटर:DGP बोले-बिहार चुनाव में दहशत फैलाना चाहता था सिग्मा गैंग; सरगना रमेश पाठक भी मारा गया दिल्ली में 4 बदमाशों का एनकाउंटर हुआ है। इसमें 3 बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले हैं। यह ऑपरेशन दिल्ली क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की जॉइंट टीम ने मिलकर किया। खबर है कि मारे गए कुख्यात बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में दहशत फैलाने की साजिश रच रहे थे। पूरी खबर पढ़ें
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0