पूर्णिया में छठ को लेकर फल-सब्जी की कीमत डबल:केले का घौद 500 रुपए में बिक रहा, सबसे ज्यादा नारियल की डिमांड; फूलगोभी-कद्दू 50 के पार
पूर्णिया में लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर शहर से ग्रामीण इलाकों तक बाजारों में जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है। छठ महाव्रत को लेकर बाजार फल, सब्जियां, सूप-डाला, पूजा सामाग्री, नारियल से सज गई है। लोग पूजन सामग्री से लेकर फल-सब्जी की खरीदारी में जुटे हैं। छठ को लेकर फल-सब्जी और पूजा-पाठ से जुड़ी सामग्रियों की कीमतों में खासी उछाल देखी जा रही है। खुश्कीबाग और गुलाबबाग मंडी, भट्टा बाजार और मधुबनी में जमकर फल सब्जियों और व्रत सामग्रियों की खरीदारी हो रही है। ट्रकों से केला, नारियल, संतरा, नींबू, आंवला, गाजर, शकरकंद, अनानास, नाशपाती, अमरूद और केला मंडियों में उतर चुकी है। प्रशासन ने भी भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। फलों की कीमत में उछाल खुश्कीबाग के केला व्यापारी मो. खलील ने बताया कि छठ पर्व के समय केला की डिमांड हमेशा सबसे ऊपर रहती है। इस बार मंडी में केला 350 से 400 रुपए प्रति घौद बिक रहा है। जबकि शहर के बाजारों में उसकी कीमत 500 रुपए तक है। पिछले सप्ताह केले की दरें 280 से 300 रुपए तक थीं, लेकिन पर्व को देखते हुए इसमें बढ़ोतरी हुई है। मो. खलील ने बताया कि कीनू और सेब की काफी मांग है। कीनू 38 से 42 रुपए किलो बिक रहा है, जबकि सेब की पेटी (25 किलो) की कीमत 1100 से 1200 रुपए तक पहुंच गई है। उत्तराखंड और हिमाचल से आने वाले प्रीमियम सेब की कीमतें इससे भी ज्यादा हैं। सबसे ज्यादा नारियल की डिमांड फल कारोबारी रिक्की सिंह ने बताया कि बाजार में नारियल की मांग सबसे अधिक है। इस बार उड़ीसा और केरल से दर्जनों ट्रकों से नारियल मंडी में आई है। नारियल का बोरा 1300 से 1550 रुपए (40 पीस) तक दे रहे हैं। बाजार में नारियल 35 से 40 रुपए प्रति पीस पर बिक रहा है। वहीं मंडी में संतरा 25 रुपए किलो, अनार 150 रुपए किलो, सिंघाड़ा 100 रुपए किलो में बिक रहा ह। छठ को लेकर मांगू काफी बढ़ गई है। इस बार बाहर से भी अच्छी क्वॉलिटी के फल मंगाए गए हैं ताकि व्रतियों को किसी चीज की कमी न हो। उनके अनुसार केतारी (ईख) 20 रुपए प्रति पीस, शकरकंद 80 से 100 रुपए किलो, अमरूद 100 रुपए में (डेढ़ किलो) बिक रहा है। नींबू के दाम भी 10 से 15 रुपए प्रति पीस तक पहुंच गए हैं। सूप की कीमत 100 रुपए पार मंडी के व्यापारियों का कहना है कि नहाए खाए यानी कद्दू भात को लेकर फूलगोभी और कद्दू की भारी डिमांड है। मंडी में फूलगोभी 50 रुपए किलो जबकि बाजार में 70 रुपए तक बिक रही है। जबकि मंडी में कद्दू की कीमत 20 से 30 रुपए और बाजार में इसकी कीमत 50 रुपए तक बिक रही है। टोकरी 250 से 300 रुपए और सूप 100 से 120 रुपए तक में बिक रहा है। परंपरा के आगे महंगाई का असर नहीं खरीदारी करने पहुंचे स्थानीय लोगों ने बताया कि कीमतें पिछले साल की तुलना में 15 से 20 प्रतिशत तक ज्यादा हैं, लेकिन आस्था और परंपरा के आगे महंगाई का कोई असर नहीं है। श्रद्धालु अपनी पूरी श्रद्धा के साथ खरीदारी कर रहे हैं ताकि व्रत में किसी प्रकार की कमी न रह जाए।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0