भोजपुर में लूटकांड में शामिल 5 बदमाश गिरफ्तार:हथियार के बल पर चौकीदार से हुई थी लूट; मोबाइल और पटना से बाइक बरामद

Oct 24, 2025 - 08:30
 0  0
भोजपुर में लूटकांड में शामिल 5 बदमाश गिरफ्तार:हथियार के बल पर चौकीदार से हुई थी लूट; मोबाइल और पटना से बाइक बरामद
भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डुमरा पुल के समीप चौकीदार मंतोष कुमार राम से हुई लूटपाट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने कांड में संलिप्त पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही लूटी गई बाइक, मोबाइल फोन और कांड में इस्तेमाल दो अन्य बाइक को भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दौलतपुर निवासी विक्की कुमार उर्फ शशि भूषण, शुभकरणगंज निवासी दीपक कुमार, सूरज कुमार, पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के चैनपुरा दरियापुर निवासी जितेन्द्र चौधरी और बड़हरा के महुदही गांव निवासी एक नाबालिग के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार, विक्की कुमार उर्फ शशि भूषण पूर्व में भी मारपीट के मामले में आरोपी रह चुका है और जेल जा चुका है। हथियार के बल पर लूट हुई थी एसपी राज ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों ने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। लूटी गई बाइक को पटना जिले के नौबतपुर क्षेत्र से बरामद किया गया, जबकि सूरज कुमार के पास से लूटा गया मोबाइल मिला है। 29 सितंबर की रात पैठानपुर गांव निवासी चौकीदार मंतोष कुमार राम अपने साथी घेघटा निवासी शत्रुध्न पासवान को छोड़कर बाइक से लौट रहे थे। तभी गरेया मठिया से दक्षिण डुमरा पुल के पास दो अलग-अलग बाइक पर सवार चार बदमाशों ने पिस्टल की नोंक पर बाइक और मोबाइल लूट लिए थे। इस संबंध में मुफस्सिल थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। घटना के बाद एसपी राज के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने तकनीकी जांच के आधार पर आरोपितों की पहचान की। मुफस्सिल थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पहले सूरज कुमार और नाबालिग को पकड़ा गया। कड़ी पूछताछ में दोनों ने पूरे गिरोह का खुलासा कर दिया। शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News