AIMIM प्रत्याशी सरवर आलम को निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन:किशनगंज में सरवर बोले- 'सही समय पर लिया गया सही फैसला, मजलिस को मजबूती मिलेगी'

Oct 24, 2025 - 20:30
 0  0
AIMIM प्रत्याशी सरवर आलम को निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन:किशनगंज में सरवर बोले- 'सही समय पर लिया गया सही फैसला, मजलिस को मजबूती मिलेगी'
किशनगंज के कोचाधामन के AIMIM प्रत्याशी सरवर आलम को निर्दलीय प्रत्याशी इम्तियाज अशफी ने अपना नामांकन वापस लेकर समर्थन दिया है। इस पर शुक्रवार रात को प्रतिक्रिया देते हुए सरवर आलम ने इसे 'घर वापसी' बताया। उन्होंने कहा कि यह सही समय पर लिया गया सही फैसला है, जिससे मजलिस को मजबूती मिलेगी। AIMIM पर टिकट बेचने के आरोपों को सरवर आलम ने निराधार बताया। उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी सर्वेक्षण के आधार पर ही टिकट देती है,जो हकदार होता है उसे ही टिकट मिलता है। उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि सीमांचल के चार विधायक AIMIM छोड़कर राजद में शामिल हुए थे,लेकिन उनमें से तीन का टिकट राजद ने काट दिया। उन्होंने ऐसी पार्टियों से संबंध रखने को गलत बताया और कहा कि राजद ने यहां की जनता को हमेशा धोखा दिया है। उनके समीकरण से 'M' (मुसलमान) हमेशा गायब रहा- सरवर आलम सरवर आलम ने आगे कहा कि राजद हमेशा 'A-Z' की पार्टी होने का दावा करती है,लेकिन उनके समीकरण से 'M' (मुसलमान) हमेशा गायब रहा है। उन्होंने दावा किया कि AIMIM के आने के बाद ही सभी पार्टियां मुसलमानों के बारे में सोचने लगी हैं। उन्होंने AIMIM छोड़ने वाले जफर असलम पर भी टिप्पणी की, कहा कि उन्होंने अख्तरुल ईमान के नाम पर अपनी पहचान बनाई, लेकिन इसके बावजूद अभद्र भाषा का प्रयोग करना गलत है। बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा- सरवर आलम पूर्व विधायक इजहार असफी पर अपनी पिछली टिप्पणी को लेकर सरवर आलम ने स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि पार्टी के बिना किसी की कोई हैसियत नहीं होती, और उनके पीछे जो जनसमर्थन है, वह मजलिस की ही देन है। खनन गतिविधि में शामिल होने से इनकार किया अन्य प्रत्याशियों पर तंज कसते हुए सरवर आलम ने कहा कि वे किसी गरीब को परेशान नहीं करते और न ही पैसे लेकर राजनीति करते हैं। उन्होंने किसी भी खनन गतिविधि में शामिल होने से इनकार किया। उन्होंने अपनी साफ छवि पर जोर देते हुए कहा कि उनके पूर्वजों ने इतनी संपत्ति छोड़ी है कि उनकी आने वाली पीढ़ियां आराम से रह सकती हैं। उन्होंने विपक्षियों के द्वारा लगाए गए आरोप पर लगा कि मेरे द्वारा एक भी रुपया टिकट के लिए नहीं दिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News