मुजफ्फरपुर में दीपावली पर सजा शहर:बाजारों में दिखी रौनक, मिठाई की दुकान-कपड़ा, मूर्तियों-सजावट के स्टॉल तक ग्राहकों की भीड़

Oct 20, 2025 - 20:30
 0  0
मुजफ्फरपुर में दीपावली पर सजा शहर:बाजारों में दिखी रौनक, मिठाई की दुकान-कपड़ा, मूर्तियों-सजावट के स्टॉल तक ग्राहकों की भीड़
मुजफ्फरपुर में दीपावली का त्योहार पूरे उल्लास और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। शहर के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। मिठाई की दुकानों से लेकर कपड़ा, मूर्तियों और सजावट के स्टॉल तक ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। दीपावली से ठीक एक दिन पहले से ही लोगों की खरीदारी का सिलसिला सुबह से देर रात तक जारी है। चारों ओर लाइटों की झिलमिलाहट, पटाखों की आवाज और लोगों के चेहरों पर मुस्कान – यही तस्वीर है आज के मुजफ्फरपुर की। मिठाई की दुकानों पर उमड़ी भीड़ शहर के सरैयागंज टावर चौक, पुरानी बाजार, क्लब रोड, मिठनपुरा और स्टेशन रोड पर मिठाई की दुकानों में खरीदारों की लंबी कतारें लगी रहीं। इस बार रसगुल्ला, बर्फी, काजू कतली, मिल्क केक और बंगाली मिठाइयां लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं। दुकानदारों का कहना है कि महंगाई के बावजूद इस बार ग्राहकों का उत्साह पहले से कहीं ज्यादा है। सरैयागंज के ‘लड्डू भंडार’ के मालिक राकेश गुप्ता ने बताया- “सुबह से लेकर शाम तक लगातार भीड़ लगी हुई है। इस बार बिक्री पिछले साल की तुलना में करीब 25 से 30 प्रतिशत ज्यादा है। सबसे ज्यादा डिमांड मिल्क केक और काजू कतली की है। लड्डू की भी डिमांड है। ग्राहकों के अनुसार, त्योहार पर सबसे पहले घर में मिठास जरूरी है। शहर की निवासी सीमा देवी कहती हैं,“बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई मिठाई के इंतजार में रहता है। इस बार देसी घी की मिठाइयां ही ले रही हूं, क्योंकि स्वाद और शुद्धता दोनों जरूरी हैं। ”दीयों और मूर्तियों से जगमग बाजार कल्याणी चौक, लक्ष्मी चौक और हरिसभा चौक के इलाकों में दीयों और मूर्तियों की दुकानों में भव्य नजारा देखने को मिला। मिट्टी के पारंपरिक दीयों से लेकर इलेक्ट्रिक दीयों और LED झालरों तक की बिक्री खूब हो रही है। इस बार लक्ष्मी-गणेश की नई डिजाइन वाली मूर्तियां भी लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। मूर्ति विक्रेता बबलू कुमार ने बताया,“इस बार लाइटिंग वाली मूर्तियों और ग्लास पेंट वाली लक्ष्मी-गणेश की मांग ज्यादा है। सुबह तक जितनी मूर्तियां आई थीं, शाम होते-होते सारी बिक गईं।” महिलाएं और बच्चे दीयों की खरीदारी में सबसे ज्यादा उत्साहित दिखे। एक महिला ग्राहक रेणु देवी ने मुस्कराते हुए कहा,“हम हर साल यही से दिये लेते हैं। मिट्टी की खुशबू से ही घर में असली दीपावली का एहसास होता है। ”कपड़ा बाजार में खरीदारों का सैलाब क्लब रोड, मिठनपुरा और कचहरी रोड के गारमेंट शॉप्स में भी ग्राहकों की भीड़ रही। महिलाओं ने नई साड़ियां और सलवार सूट खरीदे, जबकि युवाओं ने जैकेट और ट्रेंडिंग कुर्ते की खरीदारी की। दुकानदारों का कहना है कि दीपावली के मौके पर रेडीमेड और ट्रेडिशनल दोनों सेगमेंट में बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची है।‘ गारमेंट्स दुकान’ के मालिक रवि सिंह ने बताया- “त्योहार से दो दिन पहले ही हर ब्रांड की सेल शुरू हो गई थी। ग्राहक सुबह से रात तक आ रहे हैं। इस बार फेस्टिव सीजन में लगभग 40 प्रतिशत ज्यादा कारोबार होने की उम्मीद है। ”ट्रैफिक जाम और सुरक्षा के इंतजाम त्योहार की भीड़ ने ट्रैफिक व्यवस्था की परीक्षा भी ले ली। सरैयागंज टावर चौक, भगवानपुर, ज़ीरो माइल, कल्याणी चौक और बेला रोड पर दिनभर रुक-रुककर जाम लगा रहा। कई जगहों पर गाड़ी फंसी रही। पुलिस और ट्रैफिक विभाग ने लोगों से धैर्य बनाए रखने और ऑप्शनल रास्तों का इस्तेमाल करने की अपील की। ट्रैफिक डीएसपी महेश चौधरी ने बताया,“भीड़ को देखते हुए शहर में 12 से ज्यादा चेकपोस्ट बनाए गए हैं। अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है, ताकि त्योहार शांति से मनाया जा सके। ”फायर ब्रिगेड की तैयारी पूरी पटाखों और दीयों के चलते अग्निकांड के खतरे को देखते हुए फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां शहर के अलग-अलग हिस्सों में तैनात की गई हैं। फायर स्टेशन ऑफिसर अनिल कुमार ने बताया,“हर प्रमुख बाजार में फायर टीम अलर्ट मोड पर है। बिजली की झालर और पटाखों के इस्तेमाल को लेकर लोगों को सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। लक्ष्मी चौक, गरीब स्थान, अघोर नाथ मंदिर, रामदयालु मंदिर और सिकंदरपुर घाट के मंदिरों में आज शाम भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम हुआ। मंदिरों में सैकड़ों दिये जलाए गए। मां लक्ष्मी-गणेश की पूजा के लिए महिलाएं नए कपड़े और पूजन सामग्री की खरीदारी में जुटी हैं। सिकंदरपुर घाट पर दीपदान कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है। कारोबार में आया रौनक व्यवसायिक संगठनों के अनुसार, इस बार मुजफ्फरपुर में दिवाली के दौरान 100 से 150 करोड़ रुपए तक का कारोबार होने का अनुमान है। इसमें मिठाई, कपड़ा, सजावट, पूजा सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की सबसे ज्यादा बिक्री रही। चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश भिंसरिया ने बताया,“पिछले दो साल में पहली बार दिवाली पर इतना अच्छा कारोबार हुआ है। इससे व्यापारियों में नई उम्मीद जगी है।”शाम को पूरा शहर जगमगा गया शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, सरकारी इमारतों और मंदिरों को रोशनी से सजाया गया है। शाम होते ही हर घर, गली और मंदिर दीयों की चमक से जगमगाने लगेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News