भागलपुर में धनतेरस पर 500 करोड रुपए का कारोबार:धनतेरस के मौके पर मार्केट में लोगों की उमड़ी भीड़, सोना-चांदी की ज्वेलरी भी खूब बिकी
धनतेरस को लेकर भागलपुर के बाजारों में शनिवार को भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही लोगों ने सोना-चांदी, इलेक्ट्रॉनिक सामान, वाहन और बर्तन की खरीदारी शुरू कर दी। शहर के सभी प्रमुख बाजारों में रौनक चरम पर रही और देर रात तक दुकानों पर ग्राहकों की आवाजाही बनी रही। इस बार 500 करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार हुआ है। धनतेरस पर सोना और चांदी की बढ़ी कीमतों का असर ग्राहकों के जोश पर नहीं दिखा। तनिष्क, सेनको, कल्याण, स्वर्णिका और अन्य बड़े शोरूमों में सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ लगी रही।स्वर्णिका ज्वेलर्स के संचालक विशाल आनंद ने बताया कि “लोगों ने इस बार चूड़ी, चेन, लॉकेट और सिक्कों की खरीदारी सबसे ज्यादा की।” सोने की कीमत 24 कैरेट में ₹1.35 लाख प्रति तोला, जबकि चांदी ₹1.80 लाख प्रति किलो रही। इसके बावजूद 70 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार दर्ज किया गया। 2500 से अधिक टू-व्हीलर और 400 से ज्यादा फोर-व्हीलर की डिलीवरी धनतेरस पर ऑटोमोबाइल सेक्टर में जबरदस्त बूम देखने को मिला। 2500 से अधिक टू-व्हीलर और 400 से ज्यादा फोर-व्हीलर की डिलीवरी दी गई। शोरूमों में ग्राहकों की भीड़ दिनभर लगी रही।डीलरों के अनुसार, इस बार 80 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ है। जीएसटी में छूट और फेस्टिव ऑफर के कारण खरीदारों का उत्साह दोगुना रहा।धनतेरस पर इलेक्ट्रॉनिक बाजार भी चमक उठा। आदित्य विजन, विजय सेल्स, रिलायंस डिजिटल जैसे शोरूमों में टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रीज और गीजर की खूब बिक्री हुई। इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष शरद सलारपुरिया ने बताया कि “भागलपुर प्रक्षेत्र में 50 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार हुआ है।” धनतेरस को शुभ मानते हुए कई लोगों ने फ्लैट, प्लॉट और कॉमर्शियल स्पेस में बुकिंग कराई। क्रेडाई के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने बताया कि जिले में लगभग 60 करोड़ रुपए के सौदे पक्के हुए हैं। दीपावली से पहले घर सजाने के लिए भी हुई खरीदारी लोगों ने परदे, कालीन, सोफा कवर और डेकोरेशन आइटम की जमकर खरीदारी की। कुंज बिहारी झुनझुनवाला ने बताया कि इस बार 10 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार हुआ है। दिनभर खरीदारी के कारण सर्राफा बाजार, तिलकामांझी, घंटाघर और बरारी रोड पर ट्रैफिक जाम की स्थिति रही, जिससे लगातार पुलिस को रूट डायवर्ट करना पड़ा। शाम को घरों में दीप जलाकर और भगवान धन्वंतरि की पूजा कर धनतेरस का त्योहार मनाया।शहर के कारोबारी वर्ग ने कहा कि इस बार का धनतेरस पिछले कई सालों की तुलना में सबसे ज्यादा कारोबार वाला और सबसे रौनक भरा त्योहार रहा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0