बेहतर संस्कृति व परंपरा दर्शाने वाले पूजा पंडाल को 5 से 25 हजार तक का इनाम

Sep 26, 2025 - 04:30
 0  0
बेहतर संस्कृति व परंपरा दर्शाने वाले पूजा पंडाल को 5 से 25 हजार तक का इनाम
भास्कर न्यूज | किशनगंज डीएम विशाल राज एवं एसपी सागर कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न कराना रहा। इस दौरान समिति सदस्यों ने कई मुद्दे और सुझाव रखे। इनमें नालों की सफाई, जलजमाव की समस्या, अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती, महिला पुलिस बल की उपलब्धता, पूजा जुलूस के दौरान यातायात व्यवस्था, टोटो व ऑटो परिचालन पर नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था तथा सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई जैसे विषय प्रमुख रहे। अष्टमी और नवमी की संध्या के बाद ऑटो परिचालन को पूर्णतः प्रतिबंधित करने की मांग भी उठी। सदस्यों ने बंगाल से आने वाले संदिग्ध वाहनों और असामाजिक तत्वों की रोकथाम, रमजान पुल से दुकानों को हटाने, धर्मगंज व मनोरंजन क्लब के पास बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक और बिजली पोल हटाने जैसी व्यावहारिक मांगें भी रखीं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News