बेलदौर में आटा मिल में लगी भीषण आग:भीड़ ने दमकल गाड़ी पर किया हमला, पुलिसकर्मी घायल

Oct 20, 2025 - 12:30
 0  0
बेलदौर में आटा मिल में लगी भीषण आग:भीड़ ने दमकल गाड़ी पर किया हमला, पुलिसकर्मी घायल
बेलदौर बाजार स्थित एक आटा मिल में की सुबह करीब 4 बजे भीषण आग लग गई। आग बुझाने पहुंची दमकल की गाड़ी को आक्रोशित भीड़ ने क्षतिग्रस्त कर आग के हवाले कर दिया। इसके बाद पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प हो गई, जिसमें डेढ़ दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। यह घटना बेलदौर-पिरनगरा सड़क पर पेट्रोल पंप के सामने स्थित आटा मिल में रात करीब तीन बजे हुई। आग लगने से मिल के साथ-साथ आधा दर्जन दुकानें भी जलकर राख हो गईं। सूचना मिलने पर जब एक छोटी दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची, तो भीड़ आक्रोशित हो गई और तोड़फोड़ शुरू कर दी। आक्रोशित भीड़ ने दमकल गाड़ी को जलाने के बाद पुलिस बल पर भी हमला कर दिया। पुलिस और पब्लिक के बीच पत्थरबाजी सुबह 4 बजे तक जारी रही। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने पहले लोगों को शांत करने का प्रयास किया, फिर लाठीचार्ज किया और हवाई फायरिंग भी की। इस झड़प में कुल डेढ़ दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए, जिन्हें बेलदौर पीएचसी में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल एक पुलिसकर्मी को रेफर किया गया है। सूचना पर कई थानों की पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान मौके पर पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित किया। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News