बेगूसराय में पेड़ के नीचे मिली भगवान की मूर्तियां:ठाकुरबाड़ी से 7 महीने पहले हुई थी चोरी, कीमत करोड़ों में आंकी गई थी

Sep 9, 2025 - 20:30
 0  0
बेगूसराय में पेड़ के नीचे मिली भगवान की मूर्तियां:ठाकुरबाड़ी से 7 महीने पहले हुई थी चोरी, कीमत करोड़ों में आंकी गई थी
बेगूसराय में 9 महीने पहले ठाकुरबाड़ी से चोरी 2 भगवान की मूर्तियां मंगलवार को एक फूल के पेड़ के नीचे मिली। मूर्ति मिलने की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने दो मूर्तियों को वहां से उठाकर लाया है। घटना मंझौल थाना क्षेत्र के पबड़ा गांव की है। जानकारी के अनुसार 13 जनवरी 2025 की रात पबड़ा ब्राह्मण टोला ठाकुरवाड़ी से कई बेशकीमती मूर्तियों की चोरी हुई थी। इस मामले में पुजारी रामविलास झा ने आवेदन देकर अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें चोरी की गई बेशकीमती और अतिप्राचीन मूर्ति की कीमत करोड़ों में आंकी गई थी। पुलिस को गिरफ्तारी करनी चाहिए पुलिस उसी दिन से घटना की जांच-पड़ताल कर रही थी। आज मूर्ति मिलने की सूचना पाते ही केस के आईओ सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच-पड़ताल किए बगैर ही मूर्ति उठाकर चले गए। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इतनी बड़ी घटना में जिस प्रकार से मूर्ति बरामद हुई। वहां एफएसएल या डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई जानी चाहिए थी, लेकिन घटनास्थल पर पहुंची पुलिस बिना किसी सावधानी के मूर्ति को हाथ से पकड़ कर उठाया और कपड़े में लपेटकर अपने साथ लेकर चली गई। पुलिस को मूर्ति रखने वाले को गिरफ्तार करने की जरूरत है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News