बांका में छठे दिन 11 कैंडिडेट्स ने किया नॉमिनेशन:विभिन्न दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने कड़ी सुरक्षा में दाखिल किए आवेदन

Oct 19, 2025 - 00:30
 0  0
बांका में छठे दिन 11 कैंडिडेट्स ने किया नॉमिनेशन:विभिन्न दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने कड़ी सुरक्षा में दाखिल किए आवेदन
बांका की पांचों विधानसभा सीटों पर शनिवार को नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन उत्साह और हलचल देखने को मिली। अनुमंडल कार्यालय और कलेक्ट्रेट परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पर्चे दाखिल किए। इस दौरान कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। बांका जिले में दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को मतदान और 14 नवंबर को मतगणना निर्धारित है। शनिवार संध्या तक नामांकन की प्रक्रिया चली। बैंड-बाजे और सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे प्रत्याशी अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रत्याशी जयंत राज कुशवाहा ने बैंड-बाजे और सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। शुक्रवार को महज एक मिनट की देरी से नामांकन न दे पाने के बाद उन्होंने शनिवार को अपना पर्चा सफलतापूर्वक जमा किया। एनडीए बहुमत से दर्ज करेगी जीत जयंत राज ने कहा कि “एनडीए इस बार भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में रोजगार और विकास को प्राथमिकता दी है, इसलिए जनता हमारे साथ है।” नामांकन के बाद उनके समर्थकों ने फूल-मालाओं और बुके से गर्मजोशी से स्वागत किया। अमरपुर से बहुजन समाज पार्टी के रोशन कुमार, आम आदमी पार्टी से मोहम्मद जाकिर हुसैन, जबकि बांका विधानसभा से आम आदमी पार्टी के रजनीश कुमार चौधरी ने भी पर्चा दाखिल किया। कटोरिया से जनसुराज पार्टी की सलोनी मुर्मू, धोरैया से जनसुराज पार्टी के सुमन पासवान और बहुजन पार्टी के अरुण कुमार दास ने नामांकन किया। अमरपुर से बहुजन समाज पार्टी के रोशन कुमार ने बताया कि जनता का आशीर्वाद मेरे ऊपर है। उन्होंने बताया कि जनता के आशीर्वाद से मैंने अपना नामांकन दाखिल किया है। और जीत का दावा किया है। जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे बेलहर विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रत्याशी और बांका सांसद गिरधारी यादव के पुत्र चाणक्य प्रकाश रंजन ने विधिवत नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहा कि वे अपने पिता के मार्गदर्शन में क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देंगे और जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे। बेलहर से निर्दलीय उम्मीदवारों में राजेश कुमार, ममता राय और उमेश यादव के साथ कम्युनिस्ट पार्टी के गिरधारी पंडित और नई दिल्ली पार्टी के उम्मीदवार कुमार ने भी पर्चा दाखिल किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News