'प्रेमी से मेरी शादी नहीं हुई तो नीचे कूद जाऊंगी':दरभंगा में नाबालिग लड़की हाईटेंशन बिजली के टावर पर चढ़ी, प्रेम प्रसंग में हाई वोल्टेज ड्रामा

Sep 12, 2025 - 08:30
 0  0
'प्रेमी से मेरी शादी नहीं हुई तो नीचे कूद जाऊंगी':दरभंगा में नाबालिग लड़की हाईटेंशन बिजली के टावर पर चढ़ी, प्रेम प्रसंग में हाई वोल्टेज ड्रामा
दरभंगा में प्रेम-प्रसंग में एक नाबालिग लड़की ‎हाइटेंशन बिजली के टावर पर चढ़ ‎गई। लड़की ने धमकी देते हुए कहा कि अगर अगर लड़का उससे शादी नहीं‎ करेगा तो वह नीचे कूद जाएगी या फिर बिजली की तार पकड़कर अपनी जान दे देगी। इस टावर से होकर करीब 8‎लाख वोल्ट की धारा गुजरती है। घटना बिरौल ब्लॉक के पटनिया पंचायत के किचका रजवनी टोल वार्ड संख्या-13 की है। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। तुरंत मौके पर प्रेमी को बुलाया गया। दोनों नाबालिग है। प्रेमी को देखती ही लड़की भावुक हो गई। काफी समझाने के बाद भी नीचे उतरने को तैयार नहीं था। नीचे से लड़का-लड़की को ‎समझाता रहा। बोला कि मैं ‎तुमसे ही शादी करूंगा, तुम नीचे‎ उतर आओ। यह सुनकर लड़की ‎शांत हुई। इस बीच डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने भी साहस ‎दिखाया। जान जोखिम में ‎डाल कर पुलिस की मौजूदगी में लड़की को‎ सुरक्षित नीचे उतारा। घटनास्थल समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र में है। इसलिए स्थानीय थाना पुलिस ने भी हस्तक्षेप किया। दोनों को थाने लाकर पूछताछ की गई। परिजनों को बुलाकर सख्त हिदायत दी गई। ग्रामीणों ने जताई चिंता वार्ड सदस्य अर्जुन मुखिया ने कहा कि नाबालिग लड़की ने प्रेम में पागलपन की हद पार कर दी। अपनी जान जोखिम में डाल दी। यह बेहद चिंताजनक है। अभिभावकों को ऐसे मामलों पर विशेष निगरानी रखनी चाहिए। वहीं, वहीं, मुखिया पति मनोज सुधांशु ने कहा कि आजकल कम उम्र के बच्चे प्रेम-प्रसंग में इस तरह के खतरनाक कदम उठा रहे हैं। जो समाज और परिवार के लिए चिंता का विषय है। बच्चों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। नहीं तो भावनाओं में बहकर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News