दरभंगा में कमला बलान नदी में डूबे पशुपालक का 20 घंटे बाद भी पता नहीं चला है। गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम तलाश कर रही है। परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। विरोध में 2 घंटे तक रोड जाम रखा। लापता शख्स की पहचान बौराम धोबियाही निवासी मुख्तार अहमद(25) के तौर पर हुई है। पत्नी पहले ही छोड़ चुकी है। कोई बच्चा नहीं है। पूरी तरह से पशुपालन पर निर्भर होकर अपना जीवनयापन करता था। घटना घनश्यामपुर थाना क्षेत्र की है। प्रशासन पर लापरवाही का आरोप परिजनों ने बताया कि मवेशियों को चारा खिलाने के लिए घर से करीब एक किलोमीटर दूर नदी किनारे गया था। चारा खिलाने के बाद भैंसों को नदी में नहलाने के लिए उतारा। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया। आसपास बकरी चरा रहे बच्चों ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया, लेकिन तब तक तेज बहाव में बह गया। स्थानीय गोताखोरों ने रात भर युवक को खोजने की कोशिश की, लेकिन अंधेरा होने और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था नहीं होने के कारण सफलता नहीं मिल पाई। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की ओर से तुरंत रेस्क्यू टीम नहीं भेजी गई। गरीब परिवार से होने के कारण ध्यान नहीं दिया। जल्द से जल्द बरामदगी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। कोई सुराग नहीं मिला ग्रामीणों के दबाव और आक्रोश के बाद शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।