नवादा में 13 सितंबर को BPSC की 71वीं प्रीलिमिनरी एग्जाम:12 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, 27 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
नवादा में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 71वीं प्रारंभिक परीक्षा 13 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक एक पाली में होगी। इसमें जिले के 12,168 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिले में कुल 27 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें से 25 केंद्र नवादा मुख्यालय में और 2 केंद्र हिसुआ में हैं। परीक्षार्थियों को सुबह 9:30 से 11:00 बजे तक ही केंद्र में प्रवेश मिलेगा। जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने केंद्राधीक्षकों को सभी आवश्यक सुविधाओं की जांच का निर्देश दिया है। 200 मीटर के दायरे में धारा 163 लागू पुलिस अधीक्षक (SP) अभिनव धीमान ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। सभी केंद्रों पर CCTV, वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की व्यवस्था की गई है। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 163 लागू रहेगी। फोटो स्टेट दुकानें और साइबर कैफे सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक बंद रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना समाहरणालय में परीक्षा के दौरान 27 स्टैटिक दंडाधिकारी, 14 जोनल दंडाधिकारी और 5 सुपर जोनल दल तैनात रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना समाहरणालय में की गई है। आपात स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन और चिकित्सा टीमें तैयार रहेंगी। अतिरिक्त समय की दी जाएगी सुविधा दिव्यांग अभ्यर्थियों को डिक्टेटर और अतिरिक्त समय की सुविधा दी जाएगी। परीक्षा में मोबाइल, ब्लूटूथ और कैलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। कदाचार करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा की समग्र व्यवस्था के लिए उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी और पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) निशु मल्लिक को वरीय प्रभारी बनाया गया है। सभी दंडाधिकारियों और उड़नदस्ता दलों को अवांछित तत्वों, कोचिंग संस्थानों, और फोटो स्टेट दुकानों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। बैठक में कई अधिकारी रहे मौजूद बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, DCLR, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, और सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को शांतिपूर्ण, पारदर्शी, और कदाचारमुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए समन्वित प्रयास करने का आह्वान किया। प्रशासन की कड़ी तैयारियों के साथ नवादा में 71वीं BPSC प्रीलिमिनरी एग्जाम की सफलता की पूरी उम्मीद है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0