सुपौल में नहर में नहाने गईं दो मासूम बच्चियां डूबीं:9-10 साल की बच्चियों की तलाश में NDRF टीम 10 घंटे तक जुटी, दूसरे दिन लाश बरामद

Sep 12, 2025 - 12:30
 0  0
सुपौल में नहर में नहाने गईं दो मासूम बच्चियां डूबीं:9-10 साल की बच्चियों की तलाश में NDRF टीम 10 घंटे तक जुटी, दूसरे दिन लाश बरामद
सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही नगर पंचायत वार्ड संख्या-15 स्थित गमहरिया उपनहर शाखा में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। नहर में स्नान करने गईं दो मासूम बच्चियां पानी में डूबकर लापता हो गईं। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों में कोहराम मच गया। शुक्रवार सुबह 11 बजे तक इन दोनों मासूमों के शवों को बाहर निकाला गया है। स्नान करते समय गहरे पानी में गईं बच्चियां प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चियां रोज की तरह नहर में स्नान कर रही थीं। अचानक वे नहर के गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। पास ही मौजूद महिला रेनू देवी ने उन्हें हाथ-पैर मारते देखा और शोर मचाया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव की कोशिश की, लेकिन बच्चियों को नहीं बचाया जा सका। प्रशासन ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन घटना की सूचना वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रकाश चौधरी ने तुरंत स्थानीय प्रशासन को दी। खबर मिलते ही राघोपुर बीडीओ, सीओ, थाना पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंची। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए NDRF टीम और गोताखोरों को बुलाया गया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। देर शाम तक तलाशी अभियान जारी रहा, लेकिन बच्चियों का पता नहीं चल पाया था। पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल डूबी बच्चियों की पहचान नैना कुमारी (9 वर्ष), पिता कुलानंद सादा, और काजल कुमारी (10 वर्ष), पिता संतोष सादा, के रूप में हुई है। हादसे के बाद दोनों परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि नहर के किनारे बस्ती होने के कारण बच्चे अक्सर वहां स्नान करने जाते हैं, जिससे ऐसे हादसों का खतरा बना रहता है। प्रशासन ने की अपील राघोपुर सीओ ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम और गोताखोरों द्वारा लगातार तलाशी की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बच्चों को नहर में स्नान करने से रोकें, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News