समस्तीपुर रेलवे परिसर स्थित केंद्रीय स्कूल में शुक्रवार से हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्राचार्य जितेंद्र कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके साथ ही स्कूल के बच्चों ने सुमधुर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। कक्षा 12वीं की छात्राओं ने सुबह के सभा में विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सुंदर काव्य-पाठ किया गया। जो 'हिंदी दिवस' थीम पर आधारित रही। स्कूल के प्राचार्य जितेंद्र कुमार ने शुक्रवार से स्कूल में हिंदी पखवाड़ा के शुभारंभ की घोषणा की । उन्होंने हिंदी की वैज्ञानिकता और महत्व पर प्रकाश डालते हुए हिंदी के प्रचार प्रसार में सबके सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। शिक्षकों को हेडमास्टर ने किया संबोधित सभा में सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति व राजभाषा, राष्ट्रभाषा पर भी प्रकाश डाला और उनके उद्देश्यों को रेखांकित किया। स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक डा. चंद्रशेखर त्रिपाठी ने राजभाषा की प्रतिज्ञा दिलवायी। स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक अनिल कुमार गुप्ता (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक संस्कृत) ने बच्चों को संबोधित किया। परिसर में वरिष्ठ शिक्षकों में रानी शर्मा, वीरेंद्र कुमार मौर्य, श्वेता कुमारी आदि समेत स्कूल के सभी बच्चे परिसर में उपस्थित रहे। स्कूल में 26 सितंबर तक आयोजित की जाएगी।