निरीक्षण के बाद कार्यकारी सभापति ने की समीक्षा बैठक, दिए जरूरी निर्देश

Sep 12, 2025 - 08:30
 0  0
निरीक्षण के बाद कार्यकारी सभापति ने की समीक्षा बैठक, दिए जरूरी निर्देश
भास्कर न्यूज| सीतामढ़ी विधान सभा की गैर सरकारी संकल्प समिति ने जिला भ्रमण के दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का धरातल पर कितना क्रियान्वयन हुआ, इसको देखा। वहीं जिला के सभी विभागों की समीक्षा बैठक समिति के कार्यकारी सभापति सह नगर विधायक डॉ. मिथिलेश कुमार ने की। जिला प्रशासन की ओर से डिप्टी कलेक्टर आशुतोष श्रीवास्तव समन्वय पदाधिकारी के दायित्व का निर्वहन किया। इस समीक्षा बैठक में सभापति के निर्देश पर आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका सीडीपीओ ने कार्यकारी सभापति को दूरभाष पर सीधा बात करवाया। बताया गया कि बैठक में जिन विभागों के कार्य का स्थल निरीक्षण हुआ, उनमें ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता की अनुपस्थिति इस विभाग के कार्य के गुणवत्ता एवं प्राक्कलन के अनुरूप निर्दिष्ट सामग्री का उपयोग नहीं किए जाने की आम जन की शिकायत का पुष्टि करता है। समिति ने रेलवे ओवर ब्रिज, स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज, मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का गति एवं गुणवत्ता का स्थल निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया। सदर अस्पताल सीतामढ़ी में इमरजेंसी वार्ड, मैटरनिटी सेंटर, डायलिसिस सेंटर, आईसीयू वार्ड का भी समिति ने औचक निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News