जमुई SP ने मासिक अपराध गोष्ठी में दिए सख्त निर्देश:विधानसभा चुनाव को लेकर सतर्कता बढ़ाने पर जोर, थानाध्यक्षों को सघन वाहन जांच के निर्देश

Sep 12, 2025 - 12:30
 0  0
जमुई SP ने मासिक अपराध गोष्ठी में दिए सख्त निर्देश:विधानसभा चुनाव को लेकर सतर्कता बढ़ाने पर जोर, थानाध्यक्षों को सघन वाहन जांच के निर्देश
जमुई में अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को झाझा के नागी पक्षी आश्रयणी केंद्र में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसपी विश्वजीत दयाल ने की। इस अवसर पर झाझा थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह, झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, जमुई मुख्यालय एसडीपीओ सतीश सुमन सहित जिलेभर के थानाध्यक्ष और कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। विधानसभा चुनाव को लेकर सतर्कता बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए एसपी ने विशेष चर्चा की। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सघन वाहन जांच अभियान चलाया जाए। आवश्यक स्थानों पर चेक पोस्ट स्थापित किए जाएं और सेक्टर प्रभारी अपने क्षेत्रों का नियमित निरीक्षण करें। अपराधियों की धरपकड़ पर जोर एसपी ने थानाध्यक्षों को सक्रिय और वांछित अपराधियों की धरपकड़ तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हर थाना अपने इलाके में आपराधिक घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करे, ताकि अपराध पर लगाम लग सके। पुलिस-जनता संबंध मजबूत करने के निर्देश बैठक में एसपी ने पुलिस-जनता संबंधों को और मजबूत बनाने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें, ताकि लोगों का भरोसा पुलिस पर बढ़े। फरियादियों की समस्याओं का निपटारा बैठक के बाद एसपी ने विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले के अलग-अलग चेक पोस्टों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाने का आदेश दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News