पूर्णिया में पीएम के दौरे को लेकर रूट चार्ट जारी:13 से 15 सितंबर तक बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था; वैकल्पिक मार्ग का कर सकते हैं इस्तेमाल

Sep 12, 2025 - 08:30
 0  0
पूर्णिया में पीएम के दौरे को लेकर रूट चार्ट जारी:13 से 15 सितंबर तक बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था; वैकल्पिक मार्ग का कर सकते हैं इस्तेमाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया आ रहे हैं। एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद सीसाबाड़ी स्थित एसएसबी कैंप में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। इस संबंध में ट्रैफिक रूट चार्ट जारी किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता से सहयोग की अपील की है। 13 सितंबर की रात 12 बजे से 15 सितंबर रात 10 बजे तक पूर्णिया जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर भारी व्यावसायिक वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। 14 सितंबर रात 12 बजे से 15 सितंबर रात 10 बजे तक बाहर से पूर्णिया आने वाली यात्री बसों पर भी रोक रहेगी। 14 सितंबर शाम 7 बजे से 15 सितंबर रात 10 बजे तक पूर्णिया की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद रहेगा। किन रूटों पर रहेगी पाबंदी NH-231(सहरसा मार्ग)- बनमनखी से आगे पूर्णिया की ओर जाने वाली सभी व्यावसायिक मालवाहक वाहन प्रतिबंधित रखे गए हैं। SH-65(धमदाहा मार्ग)- मीरगंज से आगे पूर्णिया की ओर ट्रक जैसे भाई वाहनों पर रोक है। SH-99(अमौर मार्ग)- अमौर से बायसी की ओर आने वाले मालवाहक वाहन की नो एंट्री रहेगी। SH-60 (कसबा मार्ग): सभी व्यावसायिक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। NH-131(A)(कटिहार मार्ग)- रौतारा टोल प्लाजा से आगे पूर्णिया की ओर ट्रक प्रवेश नहीं कर पाएंगे। वैकल्पिक मार्ग अररिया से किशनगंज जाने वाले वाहन चालक इन वैकल्पिक रूट का उपयोग कर सकेंगे। बायसी-डगरूआ से कटिहार-भागलपुर जाने वाले वाहन बेलगच्छी चौक-चांदपुर-कदवा होकर जा सकेंगे। कटिहार से अररिया जाने वाले वाहन कोढ़ा-कुर्सेला-सरसी-रानीगंज मार्ग का उपयोग करेंगे। अररिया, सुपौल से आने वाले यात्री रानीगंज-सरसी/श्रीनगर होते हुए पूर्णिया शहर आ सकेंगे। सभा में आने वालों के लिए पार्किंग व्यवस्था बस पार्किंग- बरसोनी टोल प्लाजा, मैक्स-07 हॉस्पिटल के पास, नेशनल हाईवे-27 के सर्विस लेन में बस की पार्किंग जा सकेगी। छोटे वाहन पार्किंग- गुलाबबाग मंडी, स्टील प्लांट कैंपस, केडिया कैंपस, काठपुल के पास और अन्य चिन्हित जगहों पर छोटे वाहन पार्क किए जा सकेंगे। वाहन पार्क कर लोगों को सभा स्थल तक पैदल जाना होगा। सभा वाले दिन विशेष व्यवस्था 15 सितंबर को सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक जीरोमाइल गोलंबर से काठपुल तक किसी भी वाहन का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। कटिहार मोड़ से सनौली चौक होते हुए जीरोमाइल तक सिर्फ सभा में शामिल होने वाले लोगों के वाहन ही जा सकेंगे। सभास्थल के आसपास ठहराव और पार्किंग पूरी तरह वर्जित रहेगा ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल ने कहा कि लोगों को थोड़ी असुविधा जरूर होगी, लेकिन ये व्यवस्था सुरक्षा और यातायात सुचारु रखने के लिए की गई है। आमजन से वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने और प्रशासन को सहयोग देने की अपील है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News