पूर्णिया में दूसरी के लिए पहली पत्नी का मर्डर:आरोपी पति ने फोन कर बगीचे में बुलाया; चाकू गोदा, नाक काटी, फिर गर्दन रेतकर मार डाला
पूर्णिया में एक शख्स ने पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। पति ने पत्नी को पहले चाकू गोदा, उसकी नाक काटी और फिर गला रेतकर हत्या कर दी। मृत महिला आरोपी की पहली पत्नी थी। जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने दो महीने पहले ही लव अफेयर के बाद एक महिला से दूसरी शादी की थी। मगर शादी के करीब एक महीने तक साथ रहने के बाद आरोपी की दूसरी पत्नी फरार हो गई। आरोपी दूसरी पत्नी के भागने के पीछे पहली पत्नी को जिम्मेदार मानता था। इसी से नाराज होकर आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद से आरोपी पति घर छोड़कर फरार है। घटना रघुवंशनगर थाना के लक्ष्मीपुर के कंचन टोला गांव की है। महिला की लाश उसके घर से 500 मीटर दूर बांस के बगीचे में मिला है। घटना की सूचना मिलते ही रघुवंशनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से कुछ अहम सबूत जुटाए गए हैं और लाश को कब्जे में लेकर पूर्णिया जीएमसीएच पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मृतका की पहचान रघुवंशनगर थाना के लक्ष्मीपुर के कंचन टोला गांव के रहने वाले नीतीश कुमार की पत्नी 20 साल की गुड़िया कुमारी के रूप में हुई है। आरोपी ने दो साल पहले की थी पहली शादी घटना की जानकारी देते हुए मृतका गुड़िया कुमारी के बड़े भाई रंजीत कुमार मंडल ने बताया कि 2 साल पहले ही बड़े ही धूमधाम से हम लोगों ने अपनी बहन गुड़िया की शादी 25 साल के नीतीश कुमार से की थी। शादी के कुछ महीनों तक सबकुछ ठीक रहा। 8 महीने पहले एक बच्ची हुई, लेकिन मेरी बहन का पति और उससे ससुराल के लोग बेटा चाहते थे। रंजीत कुमार ने बताया कि बेटी होने के बाद से मेरी बहन को प्रताड़ित किया जाता था। जब गुड़िया ने हम लोगों को ये बात बताई, तो हम लोगों ने उसे अपने पास बुला लिया। बच्ची के जन्म के बाद से वो मायके में ही हम लोगों के साथ रह रही थी। रंजीत के मुताबिक, इसी बीच मेरी बहन के पति नीतीश कुमार का किसी दूसरी लड़की से अफेयर शुरू हो गया। करीब दो महीने पहले ही नीतीश ने अपनी प्रेमिका से शादी कर ली और उसे बहू बनाकर अपने घर लेकर आया। नीतीश ने दोनों पत्नियों को साथ रहने को लेकर हुआ था राजी रंजीत ने बताया कि जब मेरे बहनोई की दूसरी शादी की बात हम लोगों को पता चली, तो हम लोग करीब डेढ़ महीने पहले नीतीश के घर पहुंचे। यहां पहले खूब बवाल हुआ। इसके बाद हम दोनों के घर के सदस्यों ने बैठकर शांति से मामले को सुलझाया। इस दौरान नीतीश ने कहा कि मैं दोनों पत्नियों को साथ रखूंगा। मेरी बहन भी इसके लिए तैयार हो गई। रंजीत के मुताबिक, जब मामला सुलझ गया तो हम लोग अपने घर लौट गए। उधर, हम लोगों के लौटने के बाद एक बार फिर नीतीश ने मेरी बहन के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसने बताया कि जब मेरी बहन परेशान हो गई, तो उसने एक बार फिर मारपीट की जानकारी हम लोगों को दी, फिर 15 दिन पहले हम लोगों ने गुड़िया को अपने घर बुला लिया। उसने बताया कि नीतीश कुमार की दूसरी पत्नी ये सब कुछ देख रही थी। उसे लगा कि जब नीतीश पहली पत्नी की पिटाई कर सकता है, तो कभी ऐसा भी होगा कि मेरी बेटी होगी तो मेरी भी पिटाई करेगा। इसी रवैया और मारपीट को देखकर नीतीश की दूसरी पत्नी शादी के एक महीने बाद ही भाग गई। दूसरी पत्नी के भागने के बाद नीतीश इन सबके लिए मेरी बहन गुड़िया को जिम्मेदार मानता था। मेला घुमाने की बात कहकर ले गया, मारपीट की, फिर दोबारा बुलाकर मार डाला रंजीत ने बताया कि बुधवार की रात नीतीश घर आया और गुड़िया को नाथपुर रंगरा चौक पर लगने वाले मेला दिखाने का बहना कर अपने साथ ले गया। रंजीत ने बताया कि मेले में नीतीश ने मेरी बहन गुड़िया के साथ मारपीट की, जिसके बाद मेरी बहन घर लौट आई। लेकिन फिर रात करीब 2 बजे माफी मांगते हुए नीतीश ने गुड़िया को फोन किया और मिलने के लिए घर से 500 मीटर दूर बांस बगीचे में बुलाया। पूछने पर बहन ने बताया कि नीतीश गांव आया हुआ है। जरूरी बातचीत करनी है इसलिए उसने बुलाया है। जैसे ही वो वहां पहुंची। नीतीश ने उनकी बहन गुड़िया पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। पहले नाक काटा और फिर उसी चाकू से गर्दन रेत डाला। सुबह लोगों के शोर से खुली नींद, बहन की लाश मिली रंजीत ने बताया कि जब बहन ने नीतीश से मिलने जाने की बात कही, तो मुझे लगा कि वो आकर सो जाएगी। फिर मैं भी सो गया। सुबह गांव के लोग घर आए और मेरा नाम लेकर चिल्लाने लगे। मैं बाहर निकला, तो गांव के लोग मुझे लेकर बांस के बगीचे में पहुंचे। यहां लोगों की भीड़ पहले से जुटी थी। देखा तो मेरी बहन गुड़िया की लाश पड़ी थी। इसके बाद मैंने अपने बहनोई नीतीश को कॉल किया, लेकिन उसका फोन बंद बता रहा था। जब हम लोग उसके घर पहुंचे, तो वो वहां भी नहीं मिला। फिर वारदात की सूचना हम लोगों रघुवंशनगर थाना की पुलिस को दी। घटना की जानकारी देते हुए रघुवंशनगर थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। मामला हत्या का प्रतीत होता है। परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0