पुरनहिया में बारिश, सड़कों पर भरा एक फीट तक पानी:मदन छपरा में लोगों की आवाजाही प्रभावित

Sep 12, 2025 - 20:30
 0  0
पुरनहिया में बारिश, सड़कों पर भरा एक फीट तक पानी:मदन छपरा में लोगों की आवाजाही प्रभावित
शिवहर जिले के पुरनहिया प्रखंड में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। बसंत जगजीवन पंचायत के मदन छपरा में एक किलोमीटर लंबी सड़क पर एक फीट तक पानी भर गया है। घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है। इससे समस्या और बढ़ गई है। दोपहिया और चौपहिया वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। पैदल चलने वालों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी की निकासी जल्द नहीं की गई तो स्थिति बिगड़ सकती है। पानी जमा होने से कीड़े-मकोड़े पनप सकते हैं। इससे मलेरिया, फाइलेरिया और टाइफाइड जैसी बीमारियां फैल सकती हैं। हजारों की आबादी वाले इस गांव में स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पानी निकासी की मांग की है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News