ट्रक और स्कूटी की टक्कर में छात्र की मौत:दोस्त के साथ कंप्यूटर क्लास जा रहा था, हादसे में दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल

Aug 1, 2025 - 16:30
 0  0
ट्रक और स्कूटी की टक्कर में छात्र की मौत:दोस्त के साथ कंप्यूटर क्लास जा रहा था, हादसे में दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल
समस्तीपुर में शुक्रवार को ट्रक और स्कूटी के बीच टक्कर हो गई। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। मृतक की पहचान लदौरा गांव निवासी सुरेश कुमार के बेटे शिवम कुमार (17) के रूप में की गई है, जबकि घायल मुकेश सिंह का बेटा सुधांशु कुमार है। जिसका इलाज कल्याणपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना के विरोध में लोगों ने कल्याणपुर बिरौली पथ को जाम कर दिया। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। बाद में स्थानीय पुलिस के हस्तक्षेत्र के बाद जाम हटवाया गया। घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बिरौली मुख्य सड़क की है। घायल को स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल परिजन ने बताया कि शिवम कल्याणपुर स्थित एक कंप्यूटर क्लास में कंप्यूटर की पढ़ाई करने के लिए अपने दोस्त सुधांशु के साथ जा रहा था। घर से कुछ दूर निकलने के बाद ही कल्याणपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। शिवम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुधांशु को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए कल्याणपुर पीएचसी पहुंचाया। जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन परिवार के लोग उसे एक निजी अस्पताल में उपचार करा रहे हैं। मृतक के आश्रितों को मिले 20 हजार रुपए मृतक के आश्रित को तत्काल 20,000 रुपए अंतिम संस्कार के लिए दिया गया है, सड़क जाम समाप्त होने के बाद यातायात बहाल हो सका। सदर डीएसपी तो संजय कुमार ने कहा कि सड़क हादसे में युवक की मौत हुई है। विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया था। लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया गया है। शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News