जीविका दीदियों ने संभाली मतदाता जागरूकता अभियान की कमान:शेखपुरा में 54 पंचायतों में चला कैंपेन, मतदान प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य

Oct 23, 2025 - 20:30
 0  0
जीविका दीदियों ने संभाली मतदाता जागरूकता अभियान की कमान:शेखपुरा में 54 पंचायतों में चला कैंपेन, मतदान प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य
शेखपुरा में 6 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) जोर-शोर से चलाया जा रहा है। इस अभियान की कमान स्वयं सहायता समूह (SHG) से जुड़ी जीविका दीदियों ने संभाल रखी है। 2 विधानसभा क्षेत्रों में चल रहा कार्यक्रम जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी आरिफ अहसन की देखरेख में यह व्यापक अभियान शेखपुरा और बरबीघा दोनों विधानसभा क्षेत्रों में चल रहा है। जिले की सभी 54 पंचायतों और हर गांव में जीविका दीदियों ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए मतदाताओं को जागरूक किया। जीविका के सामुदायिक संगठनों के माध्यम से दीदियां मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत करा रही हैं। स्वीप गतिविधियों के तहत प्रभात फेरी, सामुदायिक शपथ, जागरूकता रैली, मेहंदी प्रतियोगिता, संध्या चौपाल, कैंडल मार्च और रंगोली निर्माण जैसे रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मेरा वोट, मेरा अधिकार DPRO गौतम आर्य ने बताया कि जीविका कैडर और कर्मियों के सहयोग से ग्राम संगठन से जुड़ी दीदियों ने अपने-अपने गांव में रैलियां निकालीं। इस दौरान उन्होंने "पहले मतदान, फिर जलपान" और "मेरा वोट, मेरा अधिकार" जैसे नारों से लोगों को प्रेरित किया। गाँव की गलियों में "वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है, छोड़ के घर के सारे काम, पहले जाकर करें मतदान" जैसे नारों के साथ लोकतंत्र के इस पर्व में सबकी सहभागिता सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया। इस पहल का उद्देश्य 6 नवंबर को अधिकतम मतदान सुनिश्चित करना है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News