चौथम प्रखंड के नए BEO बने मनोज श्रीवास्तव:प्रवीण कुमार का हुआ ट्रांसफर, शिक्षकों की लंबित मांगों की भी चर्चा

Oct 23, 2025 - 20:30
 0  0
चौथम प्रखंड के नए BEO बने मनोज श्रीवास्तव:प्रवीण कुमार का हुआ ट्रांसफर, शिक्षकों की लंबित मांगों की भी चर्चा
जिले के चौथम प्रखंड में मनोज कुमार श्रीवास्तव ने नए प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) का पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने निवर्तमान प्रभारी बीईओ प्रवीण कुमार से प्रभार लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद गुरुवार को उनके कार्यालय में शिक्षक नेता सुधीर कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की और उनका स्वागत किया। इस दौरान शिक्षक नेता सुधीर कुमार ने प्रभारी बीईओ को शिक्षकों की लंबित मांगों से अवगत कराया। इस पर प्रभारी बीईओ ने कहा कि विधानसभा चुनाव के कारण अभी व्यस्तता है। चुनाव संपन्न होने के बाद शिक्षकों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। नए बीईओ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने पदभार संभालते ही कहा कि विद्यालयों में पठन-पाठन और अन्य गतिविधियों को निश्चित रूप से तेज किया जाएगा। इसका नियमित रूप से अनुश्रवण (मॉनिटरिंग) और निरीक्षण भी किया जाएगा। इस अवसर पर प्रखंड शिक्षक संघ के अजय कुमार, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, हरि नंदन पासवान सहित मो. अशफाक और जय प्रकाश ठाकुर जैसे कई कर्मी भी मौजूद थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News