चौथम पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों ने निकाला फ्लैग मार्च:तेलौछ पंचायत में शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित कराने को प्रशासन मुस्तैद

Oct 19, 2025 - 20:30
 0  0
चौथम पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों ने निकाला फ्लैग मार्च:तेलौछ पंचायत में शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित कराने को प्रशासन मुस्तैद
खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में पुलिस बल और अर्द्धसैनिक जवानों ने रविवार को तेलौछ पंचायत में फ्लैग मार्च निकाला। इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल बनाए रखना तथा आगामी चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराना था। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फ्लैग मार्च में पुलिस पदाधिकारियों के साथ अर्द्धसैनिक बल के जवान शामिल थे। मार्च तेलौछ पंचायत के वार्ड संख्या 8 से शुरू होकर मध्य तेलौछ और बकिया होते हुए पुनः थाना परिसर तक संपन्न हुआ। इस दौरान प्रशिक्षु एसआई सोनू कुमार और मोहम्मद मजीद आलम भी मौजूद थे। थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि फ्लैग मार्च के माध्यम से ग्रामीणों को सुरक्षा और भरोसे का संदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन का लक्ष्य क्षेत्र में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करना है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News