जनसुराज ने बेतिया सीट से अनिल सिंह को प्रत्याशी बनाया:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए घोषणा, 20 अक्टूबर को नामांकन
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बेतिया सीट का मुकाबला अब और दिलचस्प हो गया है। जनसुराज पार्टी ने इस सीट से अनिल सिंह को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। पार्टी का चुनाव चिन्ह मिलने के बाद अनिल सिंह ने रविवार रात 8:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा की कि वे 20 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा नेताओं पर निशाना प्रेस वार्ता में अनिल सिंह ने भाजपा नेताओं पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बेतिया की जनता अब “परिवर्तन” चाहती है। उन्होंने दावा किया कि जनसुराज ही उस परिवर्तन की सच्ची आवाज़ बनकर उभर रहा है। अनिल सिंह ने कहा, "बिहार में जनसुराज की लहर चल रही है और लोग प्रशांत किशोर की विचारधारा से जुड़ते जा रहे हैं।" विकास कार्यों की अनदेखी का आरोप अनिल सिंह के साथ जनसुराज पार्टी के बेतिया संगठन के युवा अध्यक्ष गौरव मिश्रा और कई स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे। उन्होंने मौजूदा सांसद, विधायक और नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकरिया पर विकास कार्यों की अनदेखी का आरोप लगाया। उनका कहना था कि बेतिया जैसे ऐतिहासिक शहर में सड़कों की हालत खराब है, नालियां जाम रहती हैं और बेरोज़गारी लगातार बढ़ रही है। जनता को ईमानदार राजनीति की तलाश अनिल सिंह ने कहा कि जो नेता सालों से सत्ता में रहे, उन्होंने केवल वादे दिए लेकिन कोई वास्तविक बदलाव नहीं लाया। उन्होंने जोर देकर कहा, "अब जनता भ्रम से निकल चुकी है, वह ईमानदार और काम करने वाली राजनीति चाहती है, और जनसुराज उसी सोच की उपज है।" विकास के नए आयाम अपने विज़न पर बात करते हुए अनिल सिंह ने कहा कि अगर बेतिया की जनता उन्हें मौका देती है, तो वे क्षेत्र को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और कृषि सुधार के नए आयामों पर ले जाएंगे। उन्होंने स्थानीय स्तर पर बुनियादी सुधार और सतत विकास की प्रतिबद्धता जताई।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0