लखीसराय में निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा:प्रेक्षक ने अधिकारियों को दिए सतर्कता के निर्देश

Oct 20, 2025 - 00:30
 0  0
लखीसराय में निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा:प्रेक्षक ने अधिकारियों को दिए सतर्कता के निर्देश
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में रविवार को सामान्य प्रेक्षक रणदीप डी (IAS) और व्यय पर्यवेक्षक आस्थानन्द पाठक (IRAS) ने विभिन्न चेक पोस्टों और मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षकों ने तेतरहट थाना क्षेत्र के नोनगढ़ चेक पोस्ट, रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के शिशमा तालाब, तथा बड़हिया थाना क्षेत्र के बहापुल चेक पोस्ट का जायजा लिया। उन्होंने वहां तैनात पुलिस अधिकारियों और दंडाधिकारियों से निर्वाचन संबंधी तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली। प्रेक्षकों ने वाहन जांच दलों की कार्यप्रणाली, सीसीटीवी कैमरों के संचालन, वाहन जांच रजिस्टर और जब्ती प्रक्रिया का भी बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान व्यय पर्यवेक्षक आस्थानन्द पाठक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूर्ण सतर्कता बरती जाए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी अनियमितता या आचार संहिता उल्लंघन पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। अधिकारियों ने मतदाताओं की सुविधा, सुरक्षा और स्वच्छ वातावरण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सकें। निरीक्षण के दौरान निर्वाची पदाधिकारी-सह अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार सहित कई अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News