अलीनगर को अपना घर मान चुकी हूं-मैथिली ठाकुर:भाजपा प्रत्याशी ने कहा- यहां की बेटी बनकर रहना चाहती, विकास के हर काम में साथ रहूंगी

Oct 19, 2025 - 20:30
 0  0
अलीनगर को अपना घर मान चुकी हूं-मैथिली ठाकुर:भाजपा प्रत्याशी ने कहा- यहां की बेटी बनकर रहना चाहती, विकास के हर काम में साथ रहूंगी
दरभंगा के तारडीह प्रखंड के पुतई गांव में रविवार को अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर ने प्रेस वार्ता की। अपने चुनावी अभियान की रूपरेखा और जनता के प्रति अपने भावनात्मक जुड़ाव को इन्होंने साझा किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रेस वार्ता में मैथिली ठाकुर ने कहा कि उन्हें राजनीति का अधिक अनुभव नहीं है, लेकिन जनसेवा का भाव उनके संस्कारों में है। उन्होंने कहा कि “मैं अलीनगर को अपना घर मान चुकी हूं। मैं यहां की बेटी, बहन और नतिनी बनकर जनता की सेवा करना चाहती हूं। आप सबके प्यार और सहयोग से इस क्षेत्र को विकास की नई दिशा देना मेरा संकल्प है।” अलीनगर क्षेत्र की स्थितियों पर नजर बनाए हुए उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह स्वयं अलीनगर क्षेत्र की स्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को अलीनगर की हर गतिविधि की जानकारी दी जा रही है। मैं उनके मार्गदर्शन और संगठन के निर्देश पर यहां आई हूं, ताकि क्षेत्र के लोगों की सेवा कर सकूं।” मैथिली ठाकुर ने जनता से अपील की कि वे उन्हें बेटी और भगिनी मानकर आशीर्वाद दें। उन्होंने कहा कि “पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, मैं उसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगी। जहां जाना होगा, जाऊंगी, लोगों से मिलूंगी, उनके सुख-दुख में साथ रहूंगी। अलीनगर की जनता के बीच रहकर ही जीवन बिताना चाहती हूं।” भाजपा संगठन उनके लिए परिवार की तरह उन्होंने आगे कहा कि भाजपा संगठन उनके लिए परिवार की तरह है। “जितनी मेरी उम्र है, उससे कहीं अधिक समय से आप सभी लोग संगठन में काम कर रहे हैं। आप मेरे गार्जियन हैं, मैं आपके मार्गदर्शन में चलना चाहती हूं,”। राजनीति में अपने पहले कदम को लेकर उन्होंने कहा कि हर किसी का एक पहला दिन होता है। अब वे जनता से मिलते-जुलते हुए राजनीति के व्यावहारिक पक्ष को समझ रही हैं। उन्होंने कहा कि वे अलीनगर को आदर्श नगर बनाना चाहती हैं। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि मैथिली ठाकुर ने पूरी प्रेस वार्ता मैथिली भाषा में की। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत एक गीत से की, जिसने पूरे माहौल को भावुक बना दिया। गीत के इन बोलों पर उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि उन्होंने पार्टी नेतृत्व के आदेश पर मैथिली ठाकुर का पूरा समर्थन किया है और अब भाजपा को इस सीट पर ऐतिहासिक जीत दिलाना उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि “मैथिली ठाकुर जैसी प्रतिभाशाली और संस्कारी युवती का राजनीति में आना मिथिलांचल के लिए गर्व की बात है।” रिंकू देवी सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विनय पासवान, ब्रजेश कुमार, उगन यादव, पुरुषोत्तम कुमार, सुलेखा देवी, रंजीता देवी, लक्ष्मी देवी, शिला देवी, रिंकू देवी सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे। पूरे कार्यक्रम में मिथिला संस्कृति की झलक देखने को मिली। उपस्थित महिलाओं ने मैथिली गीतों और नारों से माहौल को उत्सवी बना दिया। सभा के अंत में मैथिली ठाकुर ने हाथ जोड़कर कहा -“हमर ई धरती हमर आस्था छै, मिथिलांचलक सेवा हमर संकल्प छै।”

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News