गयाजी में दीपावली से एक दिन पहले जमीन कारोबारी का मर्डर हो गया। शनिवार रात अपराधियों ने जमीन खरीद-बिक्री का काम करने वाले 45 साल के विनोद प्रसाद उर्फ महतो जी की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए। मामला वजीरगंज के तरवां गांव का है। सूत्रों के अनुसार, विनोद प्रसाद रोज की तरह घर के बाहर बैठे थे। तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाया। गोली लगते ही वे गिर पड़े। गोली की आवाज पर परिजन घर से भागते हुए बाहर निकले, तो देखा कि विनोद जमीन पर गिरा पड़ा है और खून से लथपथ तड़प रहे हैं। परिजन उन्हें तुरंत वजीरगंज सरकारी अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही वजीरगंज डीएसपी सुनील कुमार पांडेय, प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव कुमार और थानाध्यक्ष नीरज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों से पूछताछ की और घटनास्थल की गहन जांच की। हालांकि, मौके से पुलिस को कुछ भी सुराग देर रात तक हासिल नहीं हो सका था। जमीन कारोबार को लेकर था विवाद विनोद प्रसाद का जमीन कारोबार को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि हत्या उसी रंजिश का नतीजा हो सकती है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मगध मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा है। साथ ही मृतक के परिजनों के प्राथमिक बयान पर आरोपितों की तलाश में छापेमारी भी शुरू कर दी है। मृतक के घर मे दीपावली से एक दिन पहले की मातम पसर गया है। वजीरगंज पुलिस टीम मामले की हर कड़ी जोड़ने में जुटी है। डीएसपी सुनील कुमार पांडे ने बताया कि इस मामले में पुलिस तेजी से कार्रवाई करने में जुट गई है। मृतक के परिजनों ने कुछ लोगों पर शक जताया है। लेकिन उसे फाइनल ऑब्जेक्ट नही माना जा सकता। पुलिस शक के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है।