बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के सफल, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संचालन को लेकर जिला प्रशासन ने आज जिला सर्किट हाउस में कुर्था विधानसभा क्षेत्र के लिए तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर जनरल ऑब्जर्वर श्री लहू सदाशिव माली और पुलिस ऑब्जर्वर श्री सौम्या सम्बाशिवान उपस्थित रहे। निर्वाचन तैयारियों की विस्तृत जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने ऑब्जर्वरों को जिले में अब तक की गई सभी प्रमुख तैयारियों की जानकारी दी। इसमें शामिल थे: श्रीमती अभिलाषा शर्मा ने बताया कि प्रशासन सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा कर रहा है ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू और पारदर्शी हो। कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार ने कानून-व्यवस्था, संवेदनशील एवं अति-संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान, बल तैनाती, रूट चार्ट, और CAPF कंपनियों की प्रस्तावित तैनाती की योजना पर विस्तृत जानकारी दी। ऑब्जर्वरों की संतुष्टि और सुझाव जनरल ऑब्जर्वर एवं पुलिस ऑब्जर्वर ने अब तक की गई तैयारियों की सराहना की। उन्होंने आगामी दिनों में मॉनिटरिंग और समन्वय और सुदृढ़ करने पर जोर दिया। प्रशासन की प्रतिबद्धता अंत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ निर्वाचन कार्य को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सतत प्रयासरत है।