चारों विधानसभा सीटों से अब 46 प्रत्याशी मैदान में:सहरसा में 7 नामांकन रद्द, 53 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था दाखिल

Oct 19, 2025 - 08:30
 0  0
चारों विधानसभा सीटों से अब 46 प्रत्याशी मैदान में:सहरसा में 7 नामांकन रद्द, 53 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था दाखिल
सहरसा की चारों विधानसभा सीटों के लिए नामांकन पत्रों की संवीक्षा पूरी होने के बाद 46 उम्मीदवार चुनावी मैदान में होंगे। जबकि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र मे कुल 53 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। जिसमे से 7 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया हैं। अब सोनवर्षा, सहरसा, महिषी और सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्रों से कुल 46 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। निर्वाचन विभाग के अनुसार, प्रत्याशी 20 अक्टूबर तक अपने नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। यह जानकारी पहले चरण के नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद सामने आई है। सोनवर्षा विधानसभा से 7 उम्मीदवारों ने किया नामांकन सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र से कुल सात उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। इनमें राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सुदर्शन कुमार का नामांकन रद्द कर दिया गया।अब इस सीट से जदयू के रत्नेश सादा, कांग्रेस की सरिता देवी, बसपा की किरण देवी, जन सुराज पार्टी के सत्येंद्र कुमार, निर्दलीय प्रमोद सादा और राजेश राम कुल 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में बने रहेंगे। सहरसा विधानसभा क्षेत्र से 12 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था। जांच के बाद निर्दलीय रणवीर कुमार का नामांकन रद्द किया गया।अब इस सीट से इंडियन इनक्लूसिव पार्टी के इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता, बीजेपी से डॉ. आलोक रंजन, जन सुराज पार्टी से किशोर कुमार,बसपा से अजबलाल मेहता,निर्दलीय देवचंद्र यादव,रमेश साह,गुड्डी देवी,राष्ट्रीय समाज पार्टी के बिठ्ठू कुमार और स्वाधीनता पार्टी के अमर शंकर सहित अन्य प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। 17 प्रत्याशियों में से 2 के नामांकन रद्द सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में 17 प्रत्याशियों में से दो के नामांकन रद्द हुए हैं। इनमें राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कार्तिक चौधरी और निर्दलीय भोला पासवान शामिल हैं। अब इस सीट पर राजद के युसूफ सलाउद्दीन,लोजपा(रामविलास) के संजय कुमार सिंह, जन सुराज पार्टी के सुरेंद्र कुमार यादव सहित 15 प्रत्याशी मैदान में रहेंगे। महिषी विधानसभा क्षेत्र से 17 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। इनमें से तीन उम्मीदवारों लोक शक्ति पार्टी के संजय पासवान, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के प्रशांत कुमार सिंह और निर्दलीय रामाशंकर सिंह के नामांकन पत्र रद्द किए गए हैं। अब इस सीट पर जदयू के गुंजेश्वर साह, राजद के डॉ. गौतम कृष्ण, जन सुराज पार्टी के शमीम अख्तर और आम आदमी पार्टी के विजय कुमार गुप्ता सहित 14 प्रत्याशी चुनावी दौड़ में होंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News