प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले 24 अक्टूबर को समस्तीपुर पहुंच रहे हैं, जिसको लेकर जिला प्रशासन और एनडीए घटक दल के लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री शहर से सटे दुधपुरा हवाई अड्डा मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह कर्पूरी ग्राम में कर्पूरी ठाकुर के स्मारक स्थल पर भी माल्यार्पण करने के लिए जाएंगे। प्रधानमंत्री समस्तीपुर के दसों विधानसभा क्षेत्र को साधने की कोशिश करेंगे। कर्पुरीग्राम में बनाया जा रहा है हेलीपैड प्रधानमंत्री समस्तीपुर के कर्पुरीग्राम स्थित गोखुल फुलेश्वरी डिग्री महाविद्यालय परिसर स्थित मैदान में उतरेंगे । जहां से वह भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के पैतृक घर पर बने स्मृति भवन पर जाकर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे । वह सड़क रास्ते से दूध पूरा पहुंचेंगे, जहां पर चुनावी सभा को वह संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा के साथ एसपी अरविंद प्रताप सिंह, एसपी संजय पांडे, सदर एसडीओ दिलीप कुमार समेत अधिकारियों की टीम में कर्पूरी ग्राम का दौरा किया और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। एनडीए घटक दल में दिख रहा उत्साह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एनडीए घटक दल के नेताओं में भारी उत्साह है। प्रशासनिक पदाधिकारी के निरीक्षण के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष नीलम सहनी, शशिधर झा के अलावा जदयू के जिला अध्यक्ष दुर्गेश राय आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।