गैरेज में आग लगने से 10 लाख का नुकसान

Oct 22, 2025 - 04:30
 0  0
गैरेज में आग लगने से 10 लाख का नुकसान
सिटी रिपोर्टर| सहदेई बुजुर्ग दीपावली की रात सहदेई थाना क्षेत्र के सरायधनेश चंद्रवंशी चौक के निकट शॉर्टसर्किट से मोटर गैरेज में आग लगने से 10 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना को लेकर बताया गया कि दीपावली की रात चंद्रवंशी चौक स्थिति ओम मोटर गैरेज में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने की घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया। दमकल की टीम को भी सूचना दी गई। दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना को लेकर रामगंज निवासी गैरेज के मालिक लालबाबू पासवान ने सहदेई थाना को लिखित सूचना दी है। इसमें कहा गया है कि इस अगलगी में एक गाड़ी का इंजन पूरी तरह जल गया। क्षति हुई संपत्तियों का मूल्य करीब दस लाख रुपये है। बताया गया कि लालबाबू पासवान के पिता दुकान के बाहर ही सो रहे थे।जब उन्हें आग लगने का एहसास हुआ तो उन्होंने गैरेज का गेट खोला लेकिन तब तक पूरा गेराज धू धू कर जलना शुरू हो चुका था।बताया गया कि लालबाबू पासवान और उनके भाई इस मोटर गैरेज को चलाते थे।जिसमें बाइकों की बारामती की जाती थी। सहदेई में दीपावली की रात्रि में मोटर गैरेज में लगी आग।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News