गयाजी में दीवाली के दिन सुबह-सुबह अपराधियों ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी। 4 गोली मारी गई है। मृतक की पहचान बैरागी मोहल्ला निवासी उपेंद्र पासवान के पुत्र सुभाष कुमार(19) के तौर पर हुई है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पिता ने बताया कि सुबह किसी काम से घर से निकला था। तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने उसे नजदीक से गोली मार दी। गोली लगते ही सड़क पर गिर पड़ा। मौके पर ही मौत हो गई। सुपारी देकर बेटे की हत्या कराई गई है। पांच साल से चल रहा है विवाद स्थानीय लोगों के मुताबिक उपेंद्र प्रसाद का मोहल्ले के एक युवक के साथ विवाद है। बीते 5 वर्षों से अदावत चल रही है। दोनों के बीच कई बार मारपीट हो चुकी है। केस भी चल रहा है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। शुरुआती जांच में पुरानी रंजिश या आपसी विवाद की आशंका जताई जा रही है। आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी डीएसपी सरोज कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन कुछ लोगों पर आरोप लगा रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन में आरोपियों का नाम सामने आने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।