खोदे गए गड्ढे से आवागमन बाधित

Sep 2, 2025 - 04:30
 0  0
खोदे गए गड्ढे से आवागमन बाधित
सिटी रिपोर्टर | नवीनगर नगर पंचायत नवीनगर में जल निकासी की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मुख्य बाजार की सडक को तोड़ उसके बिच से नया नाला बनाया जा रहा है।जिसकी खुदाई कर और उससे निकले मलबे को भी सड़क के दोनों किनारे जमा कर दिए जाने से बाजार आने जाने वाले लोगों और दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है।नवीनगर शहर के मंगल बाजार स्थित शिव मंदिर के आगे से सड़क के बीचोंबीच नाला निर्माण कार्य के लिए करीब एक सौ फिट दुरी में करीब दस दिन पूर्व हुए खुदाई के चलते बाजार के दुकानदारों की दुकानदारी भी प्रभावित है। दुकानदारों ने कार्य में तेजी लाकर अविलंब कार्य पूरा कराने की मांग की है। शहर वासियों का कहना है कि प्रखंड क्षेत्र का सबसे प्रमुख बाजार नवीनगर है। जहां कपड़े, बर्तन,जेवर से लेकर मोबाइल, कास्मेटिक, किराना आदि की कई प्रसिद्ध दुकान है, जिसके कारण इस बाजार में प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है। ऐसे में एक तो बारिश का सीजन दुसरे त्योहार के दौरान शहर में नाला का निर्माण की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है सड़क के बिच गढ़ा खोदे जाने के कारण लोगों को घर तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। इसे लेकर शहर के लोगों ने नप के अधिकारियों से बार-बार शिकायत की है, लेकिन न तो काम में गति आ रही है और ना हीं आवागमन की सुविधा को लेकर कोई ठोस पहल की जा रही है। हालात यह बन चुका है कि लोगों को घरों से निकलना मुश्किल है। बाजार व दैनिक कार्य के लिए निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। नाला के लिए सड़क में गड्ढे खोद दिए जाने से दुर्घटना की भी आशंका बनी हुई है। दैनिक जीवन तो प्रभावित है ही बच्चों को स्कूल आने जाने में भी परेशानी बढ़ गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News