खगड़िया सड़क हादसे में घायल शिक्षिका की मौत:चुनाव प्रशिक्षण से लौटते समय दुर्घटना हुआ था, पटना अस्पताल में दम तोड़ा

Oct 21, 2025 - 00:30
 0  0
खगड़िया सड़क हादसे में घायल शिक्षिका की मौत:चुनाव प्रशिक्षण से लौटते समय दुर्घटना हुआ था, पटना अस्पताल में दम तोड़ा
खगड़िया जिले के चौथम प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय नवटोल बौरने की शिक्षिका सरिता कुमारी का सड़क दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान निधन हो गया। पटना के एक अस्पताल में सोमवार दोपहर उन्होंने अंतिम सांस ली। इस घटना से परिजनों और पूरे गांव में शोक का माहौल है। जानकारी के अनुसार, सरिता कुमारी 16 अक्टूबर को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कार्य के प्रशिक्षण हेतु जिला मुख्यालय स्थित जेएनकेटी विद्यालय गई थीं। प्रशिक्षण संपन्न कर वह अपने पति के साथ बाइक से घर लौट रही थीं। इसी दौरान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एनएच 31 पर उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद उनके पति और राहगीरों ने उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया। प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर किया गया। वहां भी स्थिति में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान सोमवार दोपहर उनकी मौत हो गई। शिक्षिका की मौत की खबर मिलते ही परिजनों और गांव में मातम छा गया। परिजनों द्वारा शव को पैतृक गांव पटेल नगर लाया गया, जहां बड़ी संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े। इस दुखद घटना के कारण गांव में दीपावली का माहौल गमगीन हो गया है। मृतका के घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News