खगड़िया में त्योहार को लेकर प्रशासन अलर्ट:डीएम-एसपी ने थाना प्रभारियों को सुरक्षा निर्देश दिए, गोगरी में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

Oct 20, 2025 - 20:30
 0  0
खगड़िया में त्योहार को लेकर प्रशासन अलर्ट:डीएम-एसपी ने थाना प्रभारियों को सुरक्षा निर्देश दिए, गोगरी में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
खगड़िया में दीपावली और काली पूजा के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिलाधिकारी नवीन कुमार और पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने गोगरी अनुमंडल के सभी थाना प्रभारी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में, गोगरी थाना प्रभारी तरुण कुमार पांडे ने सोमवार दोपहर 3 बजे पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला। उन्होंने गोगरी प्रखंड क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों का भ्रमण किया। थाना प्रभारी ने पूजा आयोजकों को लाउडस्पीकर, प्रतिमा विसर्जन, जुलूस और मेला से संबंधित सभी नियमों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए। शर्तों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। प्रमुख प्रभारी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और वीडियोग्राफी कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, पूजा पंडालों और सार्वजनिक स्थलों पर अश्लील गाने तथा सांप्रदायिक भावना भड़काने वाले पोस्टर या बैनर लगाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। गोगरी थाना प्रभारी तरुण कुमार पांडे ने कहा कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की शरारत करने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News