'क्या नीतीश कुमार 20 साल से नकल कर रहे हैं':CM के बेटे निशांत का तेजस्वी पर पलटवार; तेजप्रताप ने महुआ में हनुमान की पूजा की

Aug 18, 2025 - 12:30
 0  0
'क्या नीतीश कुमार 20 साल से नकल कर रहे हैं':CM के बेटे निशांत का तेजस्वी पर पलटवार; तेजप्रताप ने महुआ में हनुमान की पूजा की
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। पत्रकार ने जब उनसे सवाल किया- तेजस्वी कह रहे हैं कि नीतीश कुमार हमारी घोषणाओं की नकल कर रहे हैं। इसके जवाब में निशांत ने कहा, 'क्या 20 साल से नीतीश कुमार उनकी नकल कर रहे हैं? नीतीश कुमार ने हर क्षेत्र में काम किए हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, सड़क हर क्षेत्र ने सीएम नीतीश ने अच्छा काम किया है।' 'बिहार में 125 यूनिट तक बिजली फ्री की है। उन्होंने आरक्षण दिया और पिछले 20 सालों से लगातार अच्छा काम कर रहे हैं। हमने जातिगत गणना भी कराई है, अब और क्या चाहिए?' वहीं, CM नीतीश की सेहत को लेकर पूछे गए सवाल पर निशांत ने कहा, 'मुख्यमंत्री बिल्कुल स्वस्थ हैं और उनकी तबीयत पूरी तरह ठीक है।' इतना ही नहीं, निशांत कुमार से जब पूछा गया कि आगामी चुनाव के बाद सरकार किसकी बनेगी, तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे। राहुल गांधी की 'वोट अधिकार यात्रा' पर पूछे गए सवाल पर कहा, ये चुनाव आयोग का विषय है। यह पूरा मामला चुनाव आयोग देखेगा, इसलिए इस पर अभी टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।' नीतीश-मांझी ने उपराष्ट्रपति के लिए सीपी राधाकृष्णन को समर्थन इधर, महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समर्थन किया है। CM ने X पर लिखा, 'महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन जी को NDA के उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के निर्णय का स्वागत है। जदयू राधाकृष्णन जी का समर्थन करेगा।' वहीं, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी उपराष्ट्रपति पद के लिए राधाकृष्णन के नाम का समर्थन किया है। उन्होंने X पर कहा, 'हम सडक से लेकर सदन तक NDA के साथ हैं। महुआ में तेजप्रताप ने की हनुमान की पूजा लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने रविवार को महुआ विधानसभा पहुंचे। वहां उन्होंने जन संवाद यात्रा के दौरान हनुमान मंदिर में पूजा की। इसके बाद उन्होंने पंचायत सुपौल टरिया में जनसभा की। ---------------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... बिहार में 'वोट अधिकार यात्रा':राहुल ने औरंगाबाद के सूर्य मंदिर में दर्शन किए, जल चढ़ाकर परिक्रमा की, गले में माला और चुनरी डालकर आगे बढ़े SIR में हटाए गए 65 लाख वोटर्स की लिस्ट जारी:आपका नाम मृतकों की लिस्ट में है तो दैनिक भास्कर को बताएं, ऐसे चेक करें INDI गठबंधन की 6 बैठक–सीटों का फॉर्मूला क्यों तय नहीं?:राहुल–तेजस्वी में सीट शेयरिंग लगभग फाइनल, VIP और लेफ्ट की पार्टियों के समीकरण बिगड़ रहे ---------------------------------------------- बिहार की पॉलिटिकल हैपनिंग से जुड़े सारे अपडेट्स जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News