औरंगाबाद में कार्यपालक सहायकों ने निकाला कैंडल मार्च:पूर्व सांसद को सौंपा मांगों से संबंधित ज्ञापन, बोले- कार्यपालक सहायकों का अनदेखी कर रही सरकार

Sep 6, 2025 - 00:30
 0  0
औरंगाबाद में कार्यपालक सहायकों ने निकाला कैंडल मार्च:पूर्व सांसद को सौंपा मांगों से संबंधित ज्ञापन, बोले- कार्यपालक सहायकों का अनदेखी कर रही सरकार
औरंगाबाद में अपनी मांगों को लेकर विभिन्न कार्यालय में कार्यरत कार्यपालक सहायक 3 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। कार्यपालक सहायक सेवा संघ जिला इकाई औरंगाबाद के बैनर तले जारी आंदोलन के तीसरे दिन शुक्रवार की शाम कैंडल मार्च निकाला गया। पूर्व जिलाध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर और जिला सचिव रंजन कुमार के नेतृत्व में कैंडल मार्च दानी बिगहा से निकाला गया और अपनी मांगों के समर्थन में नारा लगाते हुए रमेश चौक तक पहुंचा। कैंडल मार्च में विभिन्न विभागों में कार्यरत 100 से अधिक कार्यपालक सहायक शामिल हुए। इस क्रम में सेवा नियमित करने, राज्य कर्मी का दर्जा देने, वेतन वृद्धि समेत विभिन्न मांगों के पक्ष में नारेबाजी की। कहा कि हम सभी कार्यपालक सहायक 14 -15 वर्षों से निष्ठा से कार्यों का निष्पादन कर रहे हैं। जिससे सभी विभाग के कार्यों में गति आई है। ऑनलाइन सेवा के तहत कार्यों के निष्पादन में कार्यपालक सहायकों की अहम भूमिका रही है, परंतु अब तक हमारा सेवा संवर्ग का गठन नहीं किया गया है। सात को धरना देंगे कार्यपालक सहायक पिछले दो माह के अंदर सभी विभागों में कार्यरत सभी कर्मियों का 50% से लेकर 60% तक मानदेय में वृद्धि की गई है, परंतु कार्यपालक सहायक का वेतन में किसी तरह का इजाफा नहीं किया गया।इसके साथ ही अन्य मांगों पर भी किसी तरह की पहल नहीं की गई है। सरकार द्वारा किसी तरह का पहल नहीं किए जाने के कारण 3 सितंबर से आंदोलन की शुरुआत की गई है। बताया कि 6 सितंबर तक सभी कार्यरत कार्यपालक सहायक काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे और 7 सितंबर को धरना पर बैठेंगे। इस बीच सरकार द्वारा सकारात्मक पहल नहीं की जाती है तो 10 सितंबर के बाद आंदोलन तेज किया जाएगा। बताया कि प्रदेश कमेटी में लिए गए निर्णय के अनुसार 10 सितंबर के बाद सभी कार्यपालक सहायक दो दिन के सामूहिक अवकाश पर जाएंगे। यदि इसके बाद भी पहल नहीं की गई तो हड़ताल एवं अनशन की जाएगी। मुखिया संघ के अध्यक्ष ने समर्थन दिया मुखिया संघ के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने भी कैंडल मार्च में शामिल होकर उनकी मांगों का समर्थन किया। कार्यपालक सहायकों ने पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह से मिलकर ज्ञापन भी सौंपते हुए अपनी मांगों से अवगत कराया। पूर्व सांसद ने उनकी मांगों के लिए सरकार को पत्र लिखने का आश्वासन दिया। मौके पर संघ के उपाध्यक्ष प्रभात कुमार, मनीष कुमार, चंद्रमा कुमार, प्रदीप प्रकाश, रंजीत कुमार, मुकेश कुमार, कौशलेंद्र कुमार, अखिल कुमार, विजय कुमार पांडेय, कुंदन कुमार, मनीष कुमार, संजय कुमार रंजीत कुमार आदि थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News