आरा में आज तीन घंटे तक बिजली कटेगी:पुरानी पुलिस लाइन GIS और जापानी PSS में मेंटेनेंस का काम होगा; समय से निपटा लें जरूरी काम
आरा में आज(शुक्रवार) तीन घंटे तक बिजली कटेगी। पुरानी पुलिस लाइन GIS और जापानी PSS से सुबह 7 बजे से 10 बजे तक सप्लाई बाधित रहेगी। इस दौरान बिजली इक्विपमेंट का मेंटेनेंस किया जाएगा। साथ ही हाईटेंशन तार के पास पेड़ों की छंटाई और जर्जर तार-पोल को ठीक किया जाएगा। कनीय विद्युत अभियंता ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। बिजली से जुड़ा कार्य समय से निपटा लें। पानी स्टोर करके रख लें। मेंटेनेंस वर्क पूरा होते ही बिजली सप्लाई चालू कर दी जाएगी। इन इलाकों में कटेगी बिजली 1. सिंडिकेट फीडर के पुरानी पुलिस लाइन, नाला मोड़, चौधरियाना, सिंडिकेट, तरी मोहल्ला, आम्रपाली मार्केट, आर्य समाज, एमपी बाग के आसपास के क्षेत्र। 2. टाउन थाना फीडर के डीईओ ऑफिस, एसपी ऑफिस, नगर निगम, सिविल कोर्ट, एमपी बाग, बाबू बाजार, टाउन थाना, शाहिद भवन, महावीर टोला, पार्क-भय्यू। 3. पकड़ी फीडर के डॉ. ईशा, मदन जी के हाता, मालती हॉस्पिटल, सदर एसडीओ आवास के आसपास के क्षेत्र। 4. मौलाबाग फीडर के गायत्री मंदीर, एसबी कॉलेज, कब्रिस्तान, व्यास केशव प्रेस, शांति नगर, न्याय नगर के आसपास के क्षेत्र। 5. मझौवां फीडर के अफीमी कोठी, मझौवां, महिला थाना, कृष्णा नगर बांध। 6. आरा शहरी फीडर सं-3 के संकट मोचन नगर, चंदवा मोड़, मौलाबाग, न्यू पुलिस लाइन। 7. आरा शहरी फीडर सं-4 के हरीजी के हाता, जज कोठी मोड़, केजी रोड, क्लब रोड, बीडीओ ब्लॉक और बजाज शो रूम। 8. आरा शहरी फीडर सं-5 के पकड़ी चौक, गैस एजेंसी, ट्रैफिक पुलिस, डॉ. ओपी राजेंद्र, मौलाबाग। 9. आरा शहरी फीडर सं-6 महाराणा प्रताप नगर, कतीरा, तिलक नगर, गांधी नगर, जैन कॉलेज पूर्वी, पश्चिमी क्षेत्र, महाराजा हाता, जैन कॉलेज स्टेशन आईबी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0