आयुष्मान कार्ड में लापरवाही पर चेतावनी

Sep 4, 2025 - 04:30
 0  0
आयुष्मान कार्ड में लापरवाही पर चेतावनी
सिटी रिपोर्टर|दरभंगा आयुष्मान कार्ड बनने में लापरवाही बरतने पर 41 आशा को चेतावनी दी गई है। 17 जून से डीएम कौशल कुमार के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन इस अभियान में जिले के 18 प्रखंडों में से 4 प्रखंडों में कार्ड बनाने के लिए आशा के द्वारा बेहतर काम नहीं किया गया है। ये प्रखंड हैं, केवटी, बहादुरपुर,कुशेश्वरस् थान और सिंघवाड़ा शामिल है। इन प्रखंडों में कम आयुष्मान कार्ड बनाने पर सिविल सर्जन डॉ. अरूण कुमार ने सुधार लाने के लिए कहा है। साथ ही चेतावनी देते हुए कार्ड बाने की गति में तेजी लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि जो काम उन्हें दिया गया है। उसे अच्छी से करें। मालूम हो कि 17 जून से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। 17 जून से अब तक 4, 27,744 लाभुकों का कार्ड बनाया गया है। अलीनगर में 15305, बहादुरपुर में 28360, बहेड़ी में 24571 बेनीपुर में 23986 बिरौल में 22635, गौड़ाबौराम में 13294, घनश्यामपुर में 12914 हनुमाननगर- 17501 हायाघाट- 18770 जाले 29031 कुशेश्वरस्थान में 26786, कुशेश्वरस्थान सतीघाट में 16080, केवटी में 22977 किरतपुर में 10560 मनीगाछी में 17698 सदर में 29264 सिंहवाड़ा में 41269 तारडीह में 14935, दरभंगा जिला में कुल 17 लाख 46 हजार 7 सी 70 कार्ड माह बनाया गया है। राज्य में कार्ड बनाने में दरभंगा जिले ने तीसरे स्थान पर पहुंच गया है, पर कुछ आशा कार्यकर्ता के काफी प्रशंसनीय कार्य किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News