अरवल में जीविका की ओर से रोजगार सह मार्गदर्शन मेला:16 कंपनियों ने युवाओं को दिए अवसर, 1124 युवाओं ने कराया निबंधन

Sep 13, 2025 - 00:30
 0  0
अरवल में जीविका की ओर से रोजगार सह मार्गदर्शन मेला:16 कंपनियों ने युवाओं को दिए अवसर, 1124 युवाओं ने कराया निबंधन
जीविका प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई, अरवल सदर की ओर से शुक्रवार को दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना के तहत रोजगार सह मार्गदर्शन मेला आयोजित किया गया।यह मेला अरवल इंडोर स्टेडियम परिसर में हुआ, जिसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी कुमार गौरव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। युवाओं के लिए सुनहरा अवसर उद्घाटन के बाद जिला पदाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण इलाकों के कई युवा आगे की पढ़ाई जारी नहीं रख पाते और असंगठित क्षेत्र में काम करने को विवश हो जाते हैं।ऐसे युवाओं के लिए रोजगार मेला संगठित क्षेत्र में अवसर प्राप्त करने का मंच बनेगा।उन्होंने जीविका दीदियों के काम की भी सराहना की। कंपनियों की सक्रिय भागीदारी मेले में दिनभर युवाओं की भीड़ रही।16 कंपनियों ने इसमें भाग लिया, जिनमें प्रमुख थे – निबंधन और ऑफर लेटर रोजगार मेले में 1124 युवाओं ने निबंधन कराया, जिनमें से लगभग 413 को सीधे रोजगार के लिए चयनित किया गया।78 युवाओं को विभिन्न कंपनियों ने ऑफर लेटर दिए।आईसीसी में 25 और पीएनबी सेटि में 74 युवाओं ने प्रशिक्षण सह रोजगार के लिए निबंधन कराया। महिलाओं की उत्साही भागीदारी मेले में महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया।पूर्व से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे युवाओं और युवतियों को जिला पदाधिकारी ने सम्मानित किया। अधिकारियों की मौजूदगी मौके पर उप विकास आयुक्त शैलेश कुमार, राज्य परियोजना प्रबंधक, जिला परियोजना प्रबंधक रागिनी कुमारी, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुनैना कुमारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी माला कुमारी, प्रबंधक संचार अशोक कुमार, प्रबंधक मानव संसाधन उपासना कुमारी, जीविका दीदियां और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News