होंडा हीटर्स ने चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-14 मैच जीता:नवादा वॉरियर्स को हराकर फाइनल की दौड़ में सबसे आगे, धरम कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना

Dec 18, 2025 - 01:30
 0  0
होंडा हीटर्स ने चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-14 मैच जीता:नवादा वॉरियर्स को हराकर फाइनल की दौड़ में सबसे आगे, धरम कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना
नवादा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-14 टूर्नामेंट में होंडा हीटर्स ने नवादा वॉरियर्स को हराकर फाइनल की दौड़ में सबसे आगे स्थान बना लिया है। मैच में दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। नवादा वॉरियर्स की पारी मैच में नवादा वॉरियर्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने 27 ओवर में 142 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नवादा वॉरियर्स की ओर से कप्तान आदित्य ने 29, गौरव ने 26 और अनुराग पाराशर ने 24 रन बनाए। होंडा हीटर्स के गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन होंडा हीटर्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नवादा वॉरियर्स की पारी को जल्दी समेटा। कुश कुमार और तेजस शाही ने तीन-तीन विकेट लेकर टीम को मजबूत स्थिति में रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए होंडा हीटर्स की जीत जवाब में 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी होंडा हीटर्स ने 23 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। टीम की जीत में धरम कुमार ने 58 और कप्तान निमेष राज ने 43 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच और अन्य जानकारी मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए धरम कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें यह ट्रॉफी बीसीए अंडर-19 टीम के मैनेजर मनीष आनंद ने प्रदान की। अंपायर की भूमिका अजय कुमार और पवन कुमार ने निभाई। टूर्नामेंट में होंडा हीटर्स की स्थिति इस जीत के साथ होंडा हीटर्स ने अपने तीनों मैच जीत लिए हैं और फाइनल में प्रवेश की रेस में सबसे आगे हैं। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, सचिव राकेश कुमार, अभिषेक पांडे, प्रहलाद कुमार, पंकज केसरी और आनंद मिश्रा सहित कई पदाधिकारी इस अवसर पर मौजूद थे। होंडा हीटर्स की इस जीत ने नवादा अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में उनके जोश और क्षमता को प्रदर्शित किया है, जिससे फाइनल में उनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News