DIG ने खगड़िया में पुलिस कार्यालयों का किया निरीक्षण:कोर्ट अभियोजन शाखा-गोगरी थाना का लिया जायजा, बोले-अच्छा कार्य करने पर किया जाएगा पुरस्कृत
बेगूसराय रेंज के डीआईजी आशीष भारती ने बुधवार को खगड़िया जिले में विभिन्न पुलिस कार्यालयों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोर्ट अभियोजन शाखा और त्वरित विचारण शाखा का भी जायजा लिया। डीआईजी ने पुलिस कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए अपराध नियंत्रण और लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन पर जोर दिया। डीआईजी ने खगड़िया पुलिस की अभियोजन एवं त्वरित विचारण शाखा के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक मामलों में गवाहों की समय पर गवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि दोषियों को सजा मिल सके। इसके अतिरिक्त, लंबित वारंट, इश्तहार, कुर्की और सम्मन की शीघ्र तामील का आदेश दिया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। अच्छा कार्य करने पर किया जाएगा पुरस्कृत डीआईजी भारती ने अपराधियों के विरुद्ध कड़ी और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने अपराध से अर्जित संपत्ति की जब्ती के लिए अधिक से अधिक प्रस्ताव भेजने को भी कहा। डीआईजी ने बताया कि अच्छा कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा, जबकि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद, डीआईजी आशीष भारती ने गोगरी अनुमंडल परिसर स्थित एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय के अभिलेख, संचिका, अपराध पंजी और अनुसंधान पंजी सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों का अवलोकन किया। डीआईजी ने वारंट निष्पादन और लंबित कांडों के निपटारे की स्थिति की समीक्षा की। लंबित मामलों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने अनुसंधान में तेजी लाने और पुराने मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने का निर्देश दिया। प्रति माह डेढ़ गुना कांड निष्पादन का लक्ष्य अनुमंडल क्षेत्र की विधि-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए डीआईजी ने अपराध नियंत्रण के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने शराब सेवन और बिक्री पर कड़ी निगरानी रखने, पुराने गंभीर मामलों को प्राथमिकता से निपटाने तथा प्रति माह डेढ़ गुना कांड निष्पादन का लक्ष्य निर्धारित करने का निर्देश भी दिया। इस निरीक्षण के दौरान एसपी राकेश कुमार, एएसपी सह सदर-1 मुकुल कुमार रंजन, सदर डीएसपी-2 पारस नाथ साहू, गोगरी डीएसपी अखिलेश कुमार, गोगरी थानाध्यक्ष तरुण कुमार पांडेय और सर्किल इंस्पेक्टर सहित अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी तथा संबंधित शाखाओं के प्रभारी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0