मोतिहारी ट्रैफिक पुलिस को मिले आधुनिक संसाधन:एसपी स्वर्ण प्रभात ने जाम से निपटने के लिए दिए हाईटेक उपकरण

Dec 18, 2025 - 13:30
 0  0
मोतिहारी ट्रैफिक पुलिस को मिले आधुनिक संसाधन:एसपी स्वर्ण प्रभात ने जाम से निपटने के लिए दिए हाईटेक उपकरण
मोतिहारी ट्रैफिक पुलिस को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने ट्रैफिक थाना को नए और मॉडर्न संसाधन उपलब्ध कराए। इनमें कैमरा, सिटी लाइट और ट्रॉली शामिल हैं, जिससे शहर में लगने वाले जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिलने की उम्मीद है। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मोतिहारी में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस को तकनीकी रूप से सशक्त किया जा रहा है। नए कैमरों की मदद से चौराहों और प्रमुख सड़कों पर यातायात की निगरानी बेहतर ढंग से की जा सकेगी। वाहनों को हटाने में ट्रॉली का होगा उपयोग उन्होंने आगे बताया कि सिटी लाइट रात के समय यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सहायक होगी, जबकि ट्रॉली का उपयोग खराब या नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को हटाने में किया जाएगा। इससे जाम की स्थिति को कम करने में मदद मिलेगी। एसपी स्वर्ण प्रभात ने यह भी बताया कि वाहन जांच के दौरान कई बार पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार की शिकायतें आती हैं। अब नए कैमरों की मदद से ऐसी घटनाओं की पूरी गतिविधि रिकॉर्ड की जाएगी। इससे पुलिसकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और आम लोगों में भी नियमों का पालन करने के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की योजना पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मोतिहारी ट्रैफिक पुलिस को पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की योजना है, जिसकी शुरुआत आज से कर दी गई है। आने वाले समय में और भी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि ट्रैफिक पुलिस अपनी ड्यूटी को अधिक प्रभावी ढंग से निभा सके। स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया है। उनका कहना है कि बेहतर संसाधनों से शहर की यातायात व्यवस्था में निश्चित रूप से सुधार होगा। पुलिस प्रशासन की यह पहल मोतिहारी को जाम और अव्यवस्थित ट्रैफिक से राहत दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News