हजारीबाग में रोड एक्सीडेंट, शेखपुरा के ड्राइवर की मौत:बस और कार में भिड़ंत से हादसा, 6 युवक गंभीर रूप से घायल

Dec 18, 2025 - 14:30
 0  0
हजारीबाग में रोड एक्सीडेंट, शेखपुरा के ड्राइवर की मौत:बस और कार में भिड़ंत से हादसा, 6 युवक गंभीर रूप से घायल
झारखंड के हजारीबाग में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में शेखपुरा के 25 वर्षीय कार चालक की मौत हो गई। यह दुर्घटना एनएच 33 पर इचाक मोड़ के समीप हुई, जहां एक यात्री बस और आर्टिगा कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार शेखपुरा जिले के छह युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक चालक की पहचान शेखपुरा जिले के शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत जोधन बीघा गांव निवासी मूसन राम के पुत्र दिलीप चंद्रवंशी (25) के रूप में हुई है। घायल युवकों को इलाज के लिए रांची भेजा गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। भाड़े की आर्टिगा कार से झारखंड के रजरप्पा जा रहे थे बताया गया कि शेखपुरा जिले के कोसुंभा थाना क्षेत्र के देवले गांव के छह युवक पूजा-अर्चना के लिए भाड़े की आर्टिगा कार से झारखंड के रजरप्पा जा रहे थे। इसी दौरान इचाक थाना क्षेत्र में यह दुर्घटना हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए थे और चालक का शव कटर मशीन से काटकर बाहर निकालना पड़ा। पोस्टमॉर्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया घटना के बाद इचाक थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया था। बुधवार देर रात दिलीप का शव योधन बीघा गांव पहुंचा, जिसके बाद पूरे गांव में मातम छा गया और परिवार में कोहराम मच गया। कार चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था ग्रामीणों के अनुसार, दिलीप दो सहोदर भाइयों में छोटा था। उसका बड़ा भाई अपने पिता के साथ दिल्ली में मजदूरी करता है। दिलीप किराए पर कार चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। वह अपने पीछे अपनी गर्भवती पत्नी को छोड़ गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के आश्रितों को सरकारी सहायता प्रदान करने की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News